घास काटने निकली महिला ऊंची पहाड़ी से पैर फिसला खाई में गिरकर हुई मौत,एसडीआरएफ ने शव किया बरामद – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

घास काटने निकली महिला ऊंची पहाड़ी से पैर फिसला खाई में गिरकर हुई मौत,एसडीआरएफ ने शव किया बरामद

देहरादून/सोनप्रयाग

 

थाना सोनप्रयाग पुलिस के

द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि त्रिजुगीनारायण से एक महिला प्रातः घास काटने के लिए तोसी मार्ग पर गयी थी, जहाँ घास काटते समय महिला का पैर फिसलने से नीचे गदेरे में गिर गयी।

सूचना पर पोस्ट सोनप्रयाग से HC दीपक कुनियाल के हमराह रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के मौके के लिए रवाना हुई।

त्रिजुगीनारायण से लगभग 2 किमी आगे तोसी मार्ग पर पैदल चलते हुए SDRF टीम द्वारा सर्चिंग के दौरान महिला पिंकी को खोज लिया गया। महिला के सिर पर गंभीर चोट लगने से मोके पर ही मृत्यु हो गयी थी।

SDRF टीम द्वारा मृतक महिला

पिंकी देवी पत्नी स्व.राधेश्याम, उम्र 50 वर्ष, निवासी त्रिजुगीनारायण, रुद्रप्रयाग को

बॉडी बैग व स्ट्रैचर की सहायता से पैदल मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक पहुँचाया गया, जहाँ से अग्रिम कार्यवाही हेतु नागरिक पुलिस के सुपर्द किया गया।

SDRF टीम में HC दीपक कुनियाल, CT अरविंद सिंह,CT कुलदीप सिंह,पेरामेडिक्स विनय मोहन,टेक0 सुमित विजल्वान एवम् चा0 विपिन रतूड़ी ने अपना काम बखूबी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.