मानवाधिकार मंच समिति द्वारा का महिला दिवस व सम्मान समारोह व होली मिलन कार्यक्रम संपन्न

देहरादून

मानवाधिकार मंच समिति द्वारा श्री पिपलेश्वर महादेव मंदिर प्रेम नगर में महिला दिवस व होली के अवसर पर एक सम्मान समारोह व होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय सचिव रीना दीदी ने किया।

कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि अशोक वर्मा संरक्षक मानव अधिकार समिति तथा पूर्व अध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग और विशिष्ट अतिथि पंकज अध्यक्ष दून महानगर उद्योग व्यापार मंडल और संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष

अन्यजयानंद रहे।

कार्यक्रम के दौरान कई रंगारंग कार्यक्रम बच्चों द्वारा आयोजित किए गए मुख्य आकर्षण वृंदावन श्री राधा कृष्ण द्वारा फूलों की होली रही इस अवसर पर कई संस्थाओं की को सम्मानित किया गया जिसमें की प्रेम नगर से स्वर्ग आश्रम के अध्यक्ष फकीरचंद खेत्रपाल, महावीर सेवादल ,सनातन धर्म मंदिर ,सिंह सभा गुरुद्वारा,हर्षल फाउंडेशन रमा गोयल, तेजस्विनी से प्रिया गुलाटी व समाजसेवी जसलीन कौर मेड सोनार समाज से श्री योगेंद्र वर्मा , ऋषि आश्रम से सत्य प्रकाश गोयल, शिरडी साईं धाम से सुमन नागलिया ,विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एडवोकेट सौरभ दुसेजा ,जिला अध्यक्ष संदीप खोसला, जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ एडवोकेट मनीषा वर्मा दुसेजा , महासचिव और विधिक सलाहकार एडवोकेट विपिन कुमार गुप्ता ,एडवोकेट निशा वर्मा ,समाजसेवी अमित भाटिया पंजाबी महासभा से अशोक वर्मा ,पार्षद देवेंद्र सिंह मोंटी तथा स्वरोजगार प्रकोष्ठ की अध्यक्ष विधि कोरी, कीर्ति ,इति ,प्रदेश सचिव उषा रानी , वनस्थली अकैडमी स्कूल की संस्थापक कुसुम पटेट और डॉ शमा कौशिक ,जसलीन कौर आदित्य , तनुज दास, सविता सिंह, पूजा दत्ता, सुरजीत कौर गोल्डी नीलम वर्मा ,प्रदीप उनियाल, सुमित मांकिन, धर्मेंद्र भाई ,अनुज जैन, हरेंद्र सिंह वाधवा कुलबीर सिंह त्यागी, अमरनाथ गुप्ता, प्रीति गुप्ता , केशव ,सागर गजेंद्र सिंह ,सविता सिंह, नवीन मौर्य ,प्रदीप उनियाल ,प्रतीक उनियाल मोना खोसला ,सत्यम खोसला, मुजफ्फरनगर अध्यक्षा गीतिका पाहुजाआदि कई सम्मानित हस्तियों को सम्मान दिया गया इस कार्यक्रम को सहयोग देने वाले सभी लोगों का साधुवाद करते हुए गुरुजी ने सब को होली की शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.