आल इंडिया पोस्टल इम्प्लॉइज यूनियन उत्तराखंड के आह्वान पर एकदिवसीय हड़ताल में दूंन के सभी डाकघर में काम प्रभावित – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

आल इंडिया पोस्टल इम्प्लॉइज यूनियन उत्तराखंड के आह्वान पर एकदिवसीय हड़ताल में दूंन के सभी डाकघर में काम प्रभावित

देहरादून

एन एफ पी ई के आवाहन पर आल इंडिया पोस्टल इम्प्लॉइज यूनियन,देहरादून उत्तराखंड द्वारा आयोजित एकदिवसीय हड़ताल में देहरादून जिले के विभिन्न डाकघरों से आए सैकडों डाक कर्मचारियों द्वारा देहरादून जी पी ओ के प्रांगण में एक दिवसीय हड़ताल में प्रतिभाग किया गया।

देहरादून प्रखंड के लगभग सभी डाकघरों में कार्य प्रभावित रहा। हड़ताल के अवसर पर विभिन्न पदाधिकारियो एवम सदस्यों द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गए तथा यह निर्णय लिया गया कि विभाग को प्रस्तुत मांग पत्र में उल्लेखित समस्याओं का जब तक समाधान नहीं हो जाता तब तक इस तरह के कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित किये जाते रहेंगे।

हड़ताल के प्रमुख मुद्दों में नई पेंशन योजना को खत्म कर पुरानी पेंशन योजना को लागू करने, रिक्त पदों पर तुरंत भर्ती करने डाकघरों में पांच दिवसीय कार्य सप्ताह लागू करने की मांगों को पुरजोर रूप से उठाया गया।

इस अवसर पर परिमण्डलीय सचिव अरुण कुमार मुलासी , परिमण्डलीय कार्यकारी अध्यक्ष आर पी उनियाल देहरादून प्रखंडीय अध्यक्ष बी पी यादव, प्रखंडीय सचिव शिवम श्रीवास्तव ,पोस्टमैन नेशनल यूनियन के प्रखंडीय सचिव बिकास थापा, ग्रामीण डाक सेवक संघ के प्रखंडीय अध्यक्ष आर के मधवाल एवं सचिव सुभाष पंवार, एवं अवनीश त्रिवेदी, सुधीर गोस्वामी, विरेंदर गैरोला, रजनीश भंडारी श्री ऋषभ पटेल अंकित कुमार, देवेंद्र सैनी, अरुण कुमार, ममता सैनी, आदि सभी साथी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.