कार्यकर्ता डोर टू डोर करें प्रचार,लोगों को बताएं आप का विजन …राखी बिडलान

देहरादून/खटीमा

शुक्रवार को दिल्ली की डिप्टी स्पीकर राखी बिडलान अपने उत्तराखंड दौरे के दौरान खटीमा और नानकमत्ता विधानसभा पहुंची ,जहां पहुंचते ही उन्होंने आप प्रत्याशियों के साथ मिलकर डोर टू डोर प्रचार किया। सबसे पहले वह खटीमा पहुंची जहां उन्होंने आप पार्टी प्रत्याशी एस एस कलेर के साथ मिलकर घर-घर दस्तक देते हुए लोगों से मुलाकात की और आम आदमी पार्टी की गारंटीयों के बारे में लोगों को बताया ।उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने दिल्ली में काम करके दिखाया है और उत्तराखंड के लिए भी हमने जो गारंटी दी हैं उन सभी गारंटी को पूरा करने के लिए हम उत्तराखंड में काम करके दिखाएंगे। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि खटीमा से खुद मुख्यमंत्री चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन मुख्यमंत्री को भी आम आदमी पार्टी से डर सता रहा है ,क्योंकि उन्होंने सिर्फ घोषणाएं करने का काम किया है । उन्होंने किसी को रोजगार नहीं दिया । आज खटीमा में जगह-जगह सड़कें टूटी हुई है यहां की जनता 5 सालों से त्रस्त है लेकिन यहां की जनता की सुध किसी ने नहीं ली।

आम आदमी पार्टी सत्ता में आते ही पूरे प्रदेश में नव परिवर्तन की लहर लाकर दिखाएगी । उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा एक मौका आम आदमी पार्टी को देकर देखिए,हम काम करके दिखाएंगे।

यहां से नानकमत्ता पहुंच उन्होंने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी आनंद सिंह राणा के साथ मिलकर दुकानों में जाकर डोर टू डोर प्रचार किया उन्होंने सभी दुकानदारों की समस्याएं भी जानी और उन्हें आश्वासन दिया कि दिल्ली की तरह यहां पर भी इंस्पेक्टर राज को खत्म करने का काम आम आदमी पार्टी करेगी । उन्होंने कहा कि पहले दिल्ली के व्यापारी भी कई तरह की परेशानियों का सामना करते थे लेकिन जब से हमारी सरकार आई है उनकी समस्याओं का समाधान पूरा हो चुका है । हम व्यापारी भाइयों को यकीन दिलाते हैं कि हमारी सरकार में आपकी जो प्रमुख मांगे होगी उन मांगों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा आप पार्टी प्रत्याशी को एक बार जिताइए और आपके जो सपने हैं उनको पूरा करने का काम आम आदमी पार्टी करेगी।

इसके बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की और उनको जीत का मूल मंत्र देते हुए कहा कि अब 10 दिन का लगभग समय चुनाव के लिए बचा है और 14 फरवरी को जो मतदान होगा उसके लिए जी जान से मेहनत करें ,ताकि आम आदमी पार्टी बड़े मार्जिन से सत्ता में आ सके । उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सबसे बड़ी ताकत उसके कार्य करता है और आम आदमी पार्टी अपने कार्यकर्ताओं का पूर्ण सम्मान करती है साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि घर घर जाकर सभी कार्यकर्ता दस्तक दें और आम आदमी पार्टी की गारंटीयों से लोगों को रूबरू कराएं ,ताकि लोग आम आदमी पार्टी के विजन को जान सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.