देहरादून/ ऋषिकेश
त्रिवेणी घाट से 1 किमी दूर साईं घाट, ऋषिकेश में शामली उत्तरप्रदेश से आया एक युवक नहाते हुए डूब गया।
युवक मनोज पुत्र मांगेराम उम्र 20-22 वर्ष निवासी जलाबाद थाना सावली जिला शामली, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है व साईं घाट पर अपने दोस्तों के साथ नहाते समय अचानक अनियंत्रित होने से गहरे व तेज पानी की चपेट में आकर डूब गया।
सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल पर पहुँचकर गहन सर्चिंग की गई जो रातभोन पर फिलहाल रोक दी गई है।