प्रकाश पर्व पर अन्य कार्यक्रमो के साथ ही निकलेगा भव्य प्रभाती कीर्तन…राजेन्द्र राजन

प्रकाश पर्व पर निकलेगा प्रभाती नगर कीर्तन
देहरादून। श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य इस वर्ष 31 दिसंबर को प्रातः 6:00 बजे नगर कीर्तन भव्य रूप में गुरुद्वारा करनपुर से आरंभ होगा।
गुरुद्वारा श्री गुरु नानक निवास पर आयोजित करीब सभी गुरुद्वारों के पदाधिकारियों की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 2 जनवरी को होने वाले श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष में 31 दिसंबर को प्रातः 6:00 बजे से अरदास के पश्चात भव्य रूप में गुरुद्वारा करनपुर से नगर कीर्तन आरंभ होगा जो कि सर्वे चौक, क्वालिटी चौक, घंटाघर, पलटन बाजार,लक्खी बाग पुलिस चौकी से गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बजार करीब 12:30 बजे संपूर्ण होगा।
जिसके लिए नगर कीर्तन को सुचारू रूप से चलाने हेतु सब कमेटी का गठन हरचरण सिंह चन्नी एवं पार्षद देवेंद्र पाल सिंह मोंटी की देखरेख में किया गया है। मुख्य कार्यक्रम 2 जनवरी को गुरुद्वारा रेसकोर्स के खुले पंडाल में प्रातः 4:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक कथा कीर्तन के रूप में मनाया जाएगा जबकि रात्रि का दीवान गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में साय 6:00 से रात्रि 10:30 बजे तक आयोजित होगा। गुरु के लंगर को बरताने हेतु करीब 150 सेवादार सेवा करेंगे । गतका पार्टियों के करतब दिखाने हेतु स्थान निश्चित किए जाएंगे एवं सुरक्षा षकी दृष्टि से पटाखे आदी नहीं चलाए जाएंगे । बैठक की अध्यक्षता प्रधान राजेंद्र सिंह राजन ने की ।
इस अवसर पर सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमिंदर सिंह छाबड़ा, सुरजीत सिंह, गुरबक्श सिंह राजन, मनजीत सिंह, बलवीर सिंह साहनी, हरमोहिंदर सिंह, मेजर सिंह, पार्षद देवेंद्र पाल सिंह मोंटी, एचएस कालरा, हरचरण सिंह चन्नी , हरपाल सिंह सेठी, अमरजीत सिंह नॉटी ,जसपाल सिंह ,सतनाम सिंह, सतपाल सिंह, पी एस कोचर, जगजीत सिंह, के एस चावला , दलीप सिंह, राजेंद्र सिंह राजा, गगनदीप सिंह भाटिया, इंद्रजीत सिंह आदि उपस्थित थे। मंच का संचालन सेवा सिंह मठारु ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.