कोरोना महामारी के चलते JEE-NEET की परीक्षा स्थगित की जाय….प्रीतम सिंह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष

देहरादून

कांग्रेस के द्वारा JEE-NEET की परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर आज पूरे देशभर में केन्द्र सरकार के संस्थानों के सम्मुख प्रदर्शन किये गये।

कार्यक्रम के तहत उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में देहरादून में सी.बी.एस.ई. कार्यालय के सम्मुख कांग्रेसजनों ने विरोध-प्रदर्शन किया। इस अवसर पर सैकडों की संख्या में वरिष्ठ नेता एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए प्रीतम सिंह ने कहा कि पूरे देश में कोरोना महामारी अपने चरम पर है तथा हर रोज हजारों की संख्या में संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। परन्तु केन्द्र की भाजपा सरकार बिना जनता की जान की परवाह किये जे.ई.ई. एवं एनईईटी (JEE-NEET) की परीक्षा कराने पर आमादा है। उन्होंने सरकार के इस निर्णय को अव्यवहारिक बताते हुए इसे नौजवानों के जीवन के साथ खिलवाड बताया है। उन्होने यह भी कहा कि एक ओर जहां कोरोना महामारी अपने चरम पर है वहीं भारी बरसात और बढ़ से देश के कई शहरों के हालात नाजुक हैं तथा कई शहर जलमग्न हो रखे हैं, ऐसे समय में केन्द्र सरकार द्वारा जे.ई.ई. एवं एनईईटी परीक्षा का आयोजन किसी भी स्थिति में उचित नहीं ठहराया जा सकता है। उन्होनें कहा कि कांग्रेस पार्टी केन्द्र सरकार के इस फैसले का विरोध करते हुए मांग करती है कि जे.ई.ई. एवं एनईईटी की परीक्षा स्थगित की जाय तथा कोरोना एवं बाढ के हालात सुधरने पर ही परीक्षा आयोजित की जाय।
उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी परीक्षा निरस्त कराये जाने की मांग को लेकर पूरे प्रदेश में प्रदर्शन के माध्यम से अपना विरोध दर्ज कर रही है। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर कोरोना महामारी में केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकारें अपनी नाकामी को छुपाने के लिए विपक्षी दल के नेताओं के खिलाफ राजनैतिक षड्यंत्र के तहत फर्जी मुकदमें दर्ज कर उनका उत्पीड़न कर रही है वहीं जे.ई.ई. एवं एनईईटी जैसी परीक्षा का आयोजन कर युवाओं के भविश्य के साथ भी खिलवाड कर रही है।
प्रीतम सिंह ने यह भी कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा CLAT, IPMAT-IIM Indore की प्रतियोगी परीक्षाओं की तिथि एवं समय एक साथ रखा गया है। ऐसे में जो अभ्यर्थी उक्त तीनों परीक्षाओं में शामिल होना चाहते हैं उनके सामने असमंजस की स्थिति बनी हुई है तथा वे अपने भविष्य के प्रति चिन्तित हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इन तीनों परीक्षाओं के परीक्षा केन्द्र अलग-अलग होंगे ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने तीनों परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है वे सभी परीक्षाओं में प्रतिभाग नहीं कर पायेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना महामारी के बढते प्रकोप के चलते अभ्यर्थियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के कारण स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या का भी सामना करना पडेगा।
कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, पूर्व मंत्री हीरा सिह बिष्ट, पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, पूर्व विधायक राजकुमार, महामंत्री संगठन विजय सारस्वत, प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना, महामंत्री राजेन्द्र शाह, पी.के. अग्रवाल, याकूब सिद्धिकी, ताहिर अली, हरिकृश्ण भट्ट, पूर्व मंत्री अजय सिंह, विषेश आमंत्रित सदस्य सुभाष चाौधरी, महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, जिलाध्यक्ष संजय किशोर, गौरव चैधरी, प्रदेश सचिव सीताराम नौटियाल, राजेश पाण्डेय, नवीन पयाल, जयेन्द्र रमोला, गरिमा दसौनी, डाॅ0 प्रतिमा सिंह, नेता प्रतिपक्ष पार्षद दल डाॅ0 विजेन्द्र पाल,पूर्व प्रदेश सचिव टीटू त्यागी, मोहित शर्मा, महन्त विनय सारस्वत, शिव मोहन मिश्रा, पार्शद कोमल बोरा, कमलेश रमन, संदीप चमोली, शांति रावत, प्रणीता बडोनी, मंजुला तोमर, मंजू त्रिपाठी, दीप बोरा, ब्लाक अध्यक्ष अजय नेगी, देवेन्द्र सती, भूपेन्द्र नेगी, अजय रावत, सुनित सिंह राठौर, विजय रतूड़ी मोन्टी, ललित भद्री, पार्षद हरि प्रसाद भट्ट, मीना बिष्ट, मोहन गुरूंग, राजेश परमार, रमेश कुमार मंगू, मीना रावत, रीता रानी,, राजेन्द्र धवन, अनिल बसनेत, अंशुल कोठारी, सावित्री थापा, सतीष कुमार, राजू बहुगुणा, अभिनन्दन शर्मा, विनीत त्यागी, सौरभ ममगाई, विनीत भट्ट, विषाल मौर्य, राजू प्रजापति, संतोश सैनी, कार्तिक चांदना, अनूप कपूर, राकेश नेगी, नीरज नेगी, राहुल राॅबिन पंवार, राजेन्द्र चैहान, देवेन्द्र सावन, अनुराग गुप्ता, संगीता गुप्ता, रितेश क्षेत्री, जोध सिंह रावत, मोहित नेगी, अनिल चैहान, आदित्य बिष्ट, बासु षर्मा, अजय बिष्ट आदि अनेक कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.