उत्तराखण्ड मूल के IAS मंगेश घिल्डियाल की नई तैनाती PMO में अंडर सेक्रेटरी की

देहरादून,/नई दिल्ली
केदार बाबा की कृपा बरस रही मंगेश के ऊपर,उत्तराखण्ड के रुद्रप्रयाग जिलेमें डीएम रहते हुए केदारनाथ में किये गये कार्यो का सही अवलोकन किया केंद्र सरकार ने ओर भारत भर से चुने गए तीन IAS में उत्तराखंड के IAS मंगेश घिल्डियाल को भी चुन लिया PMO ने।

2011 बैच के आईएएस मंगेश की पहली ही पोस्टिंग जिलाधिकारी के रुप में रुद्रप्रयाग में हुई थी। वहां पर उनको कुछ कर दिखाने का मौका भी मिला उन्के काम करने के जज्बे ने ही उनको देश भर में प्रशंसा दिलाई ।
पर्वतीय प्रदेश उत्तराखंड के लाल के साथ उत्तराखण्ड के भी लिए वास्तव में गर्व का पल है।

उत्तराखंड कैडर के आईएएस अधिकारी और वर्तमान में जिलाधिकारी टिहरी मंगेश घिल्डियाल को केन्द्र सरकार में बड़ी जिम्मेदारी दी गयी है। असल मे प्रधानमंत्री कार्यालय में (PMO) दिल्ली कार्यालय में तीन आईएएस अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।

आइए आपको तीनों आईएएस अधिकारियों के बारे में बताते हैं। जिन तीन आईएएस अफसरों को PMO में नियुक्त किया गया है उनमें उत्तराखंड के टिहरी के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल को अंडर सेकेट्री के साथ ही मध्य प्रदेश के आईएएस रघुराज राजेन्द्रन को डायरेक्टर, आंध्र प्रदेश कैडर के आईएएस आम्रपाली कटा को डेप्युटी सेकेट्री नियुक्त किया गया है।

असल में रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी रहते हुए मंगेश घिल्डियाल द्वारा कराए गए केदारनाथ के पुनर्निर्माण कार्यों से पीएम मोदी खासे प्रभावित रहे हैं। इसके अलावा रुद्रप्रयाग और टिहरी के डीएम रहते हुए कोरोना महामारी के दौरान किए गए कामों के लिए भी उनको काफी प्रशाश ओर सराहना भी मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.