राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विद्यालय संगठन में डिजिटल लेब का शुभारंभ

देहरादुन/दिल्ली

केंद्रीय विद्यालय संगठन और डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विद्यालय, राष्ट्रपति भवन के लिए एक और गौरवपूर्ण उपलब्धि ।

डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विद्यालय में स्थापित डिजिटल भाषा प्रयोगशाला का उदघाटन भारत गणराज्य की प्रथम महिला श्रीमती सविता कोविंद के कर कमलों से संपन्न हुआ।

इस ऐतिहासिक अवसर पर डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, शिक्षा मंत्री, भारत सरकार की गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम के सम्मान में भी वृद्धि हुई ।

उदघाटन के पश्चात देश की प्रथम महिला ने बच्चों से डिजिटल लैंग्वेज लैब के बारे में बातचीत की और अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। शिक्षा मंत्री ने उपस्थित सभा को संबोधित किया। केंद्रीय विद्यालय संगठन और डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विद्यालय राष्ट्रपति परिसर के भ्रमण के पश्चात संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, यह विद्यालय देश के प्रतिष्ठित परिसर में स्थित है। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्रालय, राष्ट्रपति भवन और केंद्रीय विद्यालय संगठन सभी मिलकर इस विद्यालय को देश का सर्वाधिक प्रतिष्ठित विद्यालय बनाने के लिए हर संभव प्रयास करें। उन्होंने विद्यार्थियों से प्रश्न पूछा और त्वरित उत्तर देने पर उन्हें पुरस्कार देने की घोषणा कर विद्यार्थियों की हौसला अफजाई भी की।

डॉ. राजेंद्र प्रसाद स्कूल केंद्रीय विद्यालय के छात्रों के साथ बातचीत में शिक्षा मंत्री पोखरियाल ने कहा कि 21 वीं सदी के न्यू इंडिया में, सरकार छात्रों को नवीनतम विकास के लिए तकनीकी शिक्षा पर जोर दे रही है, जिससे वैश्विक मंच पर वे अपनी पहचान बना सकें। उन्होंने
कहा कि डिजिटल लैब का शुभारंभ आज नई शिक्षा नीति 2020 में उल्लिखित मजबूत शिक्षा प्रणाली की स्थापना के उद्देश्यों को प्राप्त करने की दिशा में एक कदम है।

बाद में केंद्रीय विद्यालय संगठन की आयुक्त श्रीमती निधि पांडे ने विद्यालय के सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए विद्यालय की उपलब्धि पर बधाई देते हुए विद्यालय के कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की और अपील की कि आइए हम सब मिलकर इस विद्यालय को देश का प्रतिष्ठित विद्यालय बनाने के लिए प्रयास करें।अंत में, विद्यालय की प्राचार्या डॉ चारू शर्मा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.