खटीमा उत्प्रेरण विज्ञान मेले में छात्र ले रहे गणित,विज्ञान की अनोखी जानकारियां

देहरादून/खटीमा

खटीमा के डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी में तीन दिवसीय विज्ञान मेले के दूसरे दिन भी हर घर विज्ञान, विज्ञान उत्प्रेरण कार्यक्रम जारी रहा।

विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति चेतना का संचार करने के उद्देश्य से विज्ञान आधारित संस्था स्पेक्स देहरादून ने उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् के संयुक्त तत्वधान में विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार के सौजन्य से 3 दिवसीय विज्ञान मेले की शुरुआत 4 अक्टूबर को प्रदेश के सीएम की धर्मपत्नी गीता पुष्कर धामी ने की थी ।

विज्ञान मेले का शुभारंभ कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट, प्रधानाचार्या श्रीमती अंजू भट्ट, डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट, उप प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आइवन,स्पेक्स के मेला संयोजक नीरज उनियाल,निर्मल न्योलिया, श्रीमती गीता पुष्कर धामी,खटीमा फाइवर के मैनेजिंग डायरेक्टर आरसी रस्तोगी व सुप्रीटेंडेंट डॉ सुनीता रतूड़ी आदि मौजूद थे।

इस अवसर पर गीता पुष्कर धामी द्वारा विज्ञान मेले के आयोजन के लिए विद्यालय परिवार एवं आयोजित संस्था स्पेक्स देहरादून का धन्यवाद् देते हुए कहा कि आज का युग विज्ञान का युग है और इसे समझना हर एक व्यक्ति के लिए आवश्यक है।आज घर से लेकर हर जगह विज्ञान की व्यापकता है विज्ञान के प्रति लोगों की जानकारी बहुत ही सीमित है जिसके प्रचार प्रसार हेतु विज्ञान मेले बहुत प्रभावी व सशक्त माध्यम है। विज्ञान की व्यापकता के लिए यह जरूरी है कि हर विद्यालय व ग्राम में इस प्रकार के मेले जरूर आयोजित किए जाने चाहिए।

विज्ञान मेले में विद्यालय परिसर के लगभग 2400 छात्रों ने प्रतिभाग किया। इस विज्ञान मेले में विज्ञान आधारित गतिविधियां आकर्षण का केंद्र रही जिसमें प्रमुख रूप से फन विद साइंस, ओरिगामी, फन विद मैथ्स ,अपनी मिटटी को जाने , ऊर्जा संरक्षण, तारामंडल , मौसम की निगरानी, जल गुणवत्ता, खाद्य पदार्थो , सेनेटाइजर जांच,कूड़े का सदुपयोग, कठपुतली द्वारा विज्ञान संचार,चमत्कारों की वैज्ञानिक व्याख्या आदि रहे।

👉फन विद साइंस – इस गतिविधि के अंतगर्त दर्शन लाल बवेजा समन्वयक सीवी रमन विपनेट साइंस क्लब यमुनानगर, हरियाणा द्वारा विज्ञान के महत्वपूर्ण सिद्धांतों को आसान भाषा में प्रयोगों द्वारा समझाया गया। यह प्रयोग सस्ते एवं आसानी से उपलब्ध साधनों से किये गया। बच्चों में विज्ञान के प्रति जागरूकता को प्रसारित करने में यह गतिविधि विशेष भूमिका का निर्वहन करती है।

👉ओरिगामी- इस गतिविधि के अंतगर्त सीवी रमन विपनेट साइंस क्लब यमुनानगर, हरियाणा के सदस्य अरुण कुमार द्वारा कागज़ से विभिन्न प्रकार की कलाकृतियां बनाना सिखाया गया।

👉फन विद मैथ्स- यह गतिविधि अध्यापक गुरमीत सिंह द्वारा गणित को सरलता से कैसे सीखा जा सकता है के विषय में बच्चों को बताया गया।

👉चमत्कारों के पीछे वैज्ञानिक कारण- ग्वालियर से आए जितेन्द्र भटनागर द्वारा जादू टोना की वैज्ञानिक तरीके से व्याख्या कर मौजूद बच्चों को जागरूक किया गया।

👉मिट्टी की जांच – यह गतिविधि मिट्टी के जानकर हरिराज सिंह द्वारा दी गई।

👉LED के उपयोग से ऊर्जा संरक्षण- ऊर्जा संरक्षण के अंतगर्त एलईडी बल्ब , ट्यूब लाइट बनाने एवं रिपेयर करने की जानकारी स्पेक्स के राम तीरथ मौर्य ने दी ।

👉जल गुणवत्ता- जल गुणवत्ता के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रो से जल नमूने एकत्र करने के तरीके,उसकी शुद्धता की जांच कर परिक्षण कर जल में अशुद्धियों के बारे में जानकारी दी गई। इन तरीको के विषयों में सभी विद्यार्थियों को सूचना डॉ शंकर बडथ्वाल द्वारा दी गई।

👉खाद्य पदार्थो में मिलावट – खाद्य पदर्थों में मिलावट को पहचानने के सस्ते नुस्खों के विषय में विद्यार्थियों को अवगत कराया ।

👉तारामंडल – ब्रह्माण्ड के रहस्य जानने व तारों की दुनिया समझाने के लिए मेले में तारामंडल भी लगाया गया है जिसका प्रदर्शन डॉ. अजय कुमार द्वारा किया गया।

इस विज्ञान मेले में आकाश कुमार ने विद्यार्थियों को टेलिस्कोप के माध्यम से आकाश दर्शन भी करवाया । जल में पौंधे उगाने की विधा की जानकारी विज्ञान मेले में राकेश उपाध्याय द्वारा बताई गई। मौसम की निगरानी करना व वर्षा की माप भी इस विज्ञान मेले में बालेंदु जोशी द्वारा बताया गया। इसके अतिरिक्त मेले में मुख्य आकर्षण बच्चों में कठपुतली द्वारा विज्ञान संचार का रहा। लखनऊ के केके राय के साथ वैभव कुमार द्वारा कठपुतली नाटक के माध्यम से बताया गया।इस हेतु हास्य व्यंग्य द्वारा बच्चों का मनोरंजन किया गया। इस बार के मेले ई-कचरा प्रबंधन कार्यक्रम के समन्वयक व विज्ञान मेले के संयोजक नीरज उनियाल द्वारा स्पेक्स देहरादून, उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् के सयुंक्त तत्वधान व नेशनल मिशन ऑन हिमालयन स्टडीज के सहयोग से संचालित कार्यक्रम के प्रति जागरूकता का प्रचार- प्रसार भी किया जा रहा है तथा सभी को ई-कचरे के प्रति महत्वपूर्ण जानकारिया साझा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.