पुलिस कर्मियों का हित सबसे ऊपर है, सुपरविजन अधिकारी को कभी भी समस्या अवगत बताये,अपना 100 परसेंट दें…एसएसपी योगेंद्र रावत

देहरादूंन

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून पुलिस लाइन का आकस्मिक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान मौजूद अभिलेखों का अवलोकन किया गया, साथ ही उपस्थित अधिकारियो को अभिलेखों के रख-रखाव व ड्यूटीयो के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस दौरान पुलिस लाइन स्थित सरकारी आवासों व कर्मचारियो के बैरिक/मैस इत्यादि का निरीक्षण कर व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिये अधिकारियो को निर्देशित किया गया। निरीक्षण कार्यक्रम के पश्चात पुलिस लाइन में तैनात सभी अधिकारियों/कर्मचारियो के सम्मेलन में SSP योगेंद्र रावत ने सम्बोधित किया।

 

सम्मेलन के दौरान उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियो से उनकी समस्याओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर उनके त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि उनके लिये पुलिस कर्मियों का हित सबसे ऊपर है, कोई भी पुलिसकर्मी अपनी समस्या के सम्बन्ध में अपने सुपरविजन अधिकारी को किसी भी समय अवगत करा सकता है। यदि उनकी समस्याओं का निराकरण सुपरविजन अधिकारी के स्तर से न हो पाये तो सम्बन्धित पुलिसकर्मी सीधे महोदय के समक्ष अपनी समस्याओं के सम्बन्ध मे पेश हो सकते हैं अथवा फोन के माध्यम से भी उन्हें अवगत करा सकते हैं। इसके अतिरिक्त उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को बताया गया कि अनुशासन से किसी भी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जायेगा तथा अनुशासनहीनता को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। प्रत्येक पुलिसकर्मी को ड्यूटी के दौरान अपना शत्-प्रतिशत देने का प्रयास करना होगा, साथ ही इस बात का भी विशेष ध्यान देना होगा कि वह जिस स्थान पर ड्यूटी हेतु नियुक्त किया जाये उसे अपने कर्तव्यों की पूर्ण जानकारी हो। सम्मेलन के दौरान क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन द्वारा अवगत कराया गया कि पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों हेतु बनायी गयी आवासीय कालोनी में कुछ आवासों की स्थिती अत्यंत जर्जर है, जिसके सम्बन्ध में महोदय द्वारा प्रधानलिपिक को उक्त सम्बन्ध में प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय से पत्राचार किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

 

सम्मेलन के दौरान पुलिस अधीक्षक यातायात, क्षेत्राधिकारी लाइन/मसूरी/सदर/नेहरू कालोनी/प्रेमनगर/यातायात, व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.