रविवार को प्रदेश में 1637 नए व कोरोना पेशेंट,देहरादुन में 623 सनकर्मित मिले, टोटल हुए 10397 एक्टिव मरीज – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

रविवार को प्रदेश में 1637 नए व कोरोना पेशेंट,देहरादुन में 623 सनकर्मित मिले, टोटल हुए 10397 एक्टिव मरीज

पहाड़ी सूबे उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण ने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाले है। प्रदेश में आज 1637 नये कोरोना पॉज़िटिव मरीज पाए गये। रविवार को प्रदेश की राजधानी दून में ही 623 नये संक्रमित मरीज पाए गये । हरिदार जिले में 318 मरीज संक्रमित जिनकी पुष्टि हुई है। नैनीताल जिले में 211 मरीज पाए गये, उधममसिंहनगर मे आज 240 मरीज संक्रमित मिले है। अलग अलग जिलो में कोरोना संक्रिमत 14 मरीजों की मौत की खबर भी प्राप्त हुई है। अब तक राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 10397 हो गई है साथ ही 1009 संक्रमित मरीज स्वस्थ् होकर अपने घरों को वॉपस भी लौटे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.