छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हुई नक्सली मुठभेड़ में 3 जवान शहीद,सी एम भूपेश बघेल ने प्रकट की शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना

छत्तीसगढ़

सुकमा जिले में जगरगुंडा के पास आज सुबह जवानों व नक्सलियो के बीच मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हुए हैं। वहीं करीब 7 नक्सली भी मारे जाने की खबर हैं। नक्सली हमले में 3 जवानों की शहादत पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने घायलों के बेहतर से बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं।

सभी जवान सुरक्षित कैंप वापस पहुंच गए हैं। मुठभेड़ में 6 से 7 नक्सली मारे गए हैं। शहीद जवानों को एयरलिफ्ट कर चौपर के माध्यम से जिला मुख्यालय सुकमा लाया गया है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने

जगरगुंडा के पास नक्सली हमले में 3 जवानों की शहादत पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए, शहीदों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है।

बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि सुकमा जिले के जगरगुंडा और कुंदेड़ गांव के मध्य सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में डीआरजी के सहायक उपनिरीक्षक रामुराम नाग (36), आरक्षक कुंजराम जोगा (33) और वंजाम भीमा (31) शहीद हो गए हैं।

अभी पूरे इलाके की सर्चिंग की जा रही है। सर्च के बाद पूरी जानकारी साफ हो जाएगी कि कितने नक्सली मारे गए हैं और कितनी केजुअल्टी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.