दो अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में 3 की मौत,दोनों दुर्घटनाओं में ही वाहन चालक वाहन समेत हुए फरार – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

दो अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में 3 की मौत,दोनों दुर्घटनाओं में ही वाहन चालक वाहन समेत हुए फरार

देहरादून

सोमवार को प्रातः कुन्दन सिंह तोमर, राज्य कर अधिकारी सचल दल देहरादून डाट माता मंदिर टनल के पास अपनी टीम के साथ चैकिंग कर रहे थे। इसी बीच सहारनपुर की ओर से आने वाली HR नम्बर की काले रंग की कार ने रोड़ से हटकर खड़े PRD जवान जंग बहादुर पुत्र विजय बहादुर निवासी प्रीतम रोड देहरादून हाल तैनाती राज्य सचल दल आशारोडीं उम्र 35 वर्ष को टक्कर मारकर गम्भीर रूप से घायल कर वापस यू-टर्न लेकर उ0प्र0 सहारनपुर की ओर भाग गया। उक्त दुर्घटना में पीआरडी जवान जंग बहादुर एम्बुलेंस के माध्यम से तुरन्त महन्त इन्द्रेश अस्पताल ले जाया गया, जँहा पर डॉक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के संबंध में थाना क्लेमेन्टटाउन पर कुन्दन सिंह तोमर राज्य कर अधिकारी सचल दल आशारोडी की तहरीर के पर तत्काल मु0अ0स0- 140/24, धारा 106/281 BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया है।

वहीं दूसरी घटना में सोमवार की प्रात: ही चौकी जौलीग्रान्ट को सूचना प्राप्त हुयी कि एयर पोर्ट तिराहे से पहले किसी अज्ञात वाहन द्वारा मौर्निग वाक पर आये 02 व्यक्तियों (1) बीर सिह बिष्ट पुत्र शिव सिह बिष्ट निवासी कोटी अठुरवाला जौलीग्रान्ट थाना डोईवाला देहरादून उम्र- 74 वर्ष तथा (2) दलपति सिह पुत्र शिव सिह निवासी जोगीयाणा अठूरवाला जौलीग्रान्ट डोईवाला, देहरादून, उम्र- 65 वर्ष को टक्कर मारकर गम्भीर रूप घायल कर दिया है, उक्त सूचना पर पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुँचा तथा 108 एम्बूलेन्स के माध्यम से दोनो घायलो को उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डाक्टर द्वारा दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा शवों के पंचायतनामे की कार्यवाही कर शवो को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी में भिजवाया गया है। अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.