खटीमा का 34 वर्षीय युवक दून के बीजापुर डेम मे दोस्तो के साथ आया नहाने, बहा डूबने से मृत्यू – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

खटीमा का 34 वर्षीय युवक दून के बीजापुर डेम मे दोस्तो के साथ आया नहाने, बहा डूबने से मृत्यू

देहरादून

 

चौकी सर्किट हाउस में स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दी गई बीजापुर डैम के पास स्थित नदी में एक युवक चित अवस्था में पड़ा है।

 

सूचना पर पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुंचा तो बीजापुर डैम के पास स्थित नदी किनारे एक युवक जो कि चित अवस्था में नदी के किनारे पड़ा था जिसके सिर पर चोट के निशान थे और मृत प्रतीत हो रहा था। युवक के साथी मोहित कुमार पुत्र बलवीर सिंह निवासी ग्राम गुड्डी नयागांव, देहरादून,शैलेंद्र राणा पुत्र स्व. राजेंद्र राणा निवासी ग्राम सुनारा पोस्ट नौगांव उत्तरकाशी,मनदीप पुत्र विनोद कुमार निवासी शिमला बायपास रोड देहरादून, आशीष अस्वाल पुत्र एसएस असवाल निवासी शताब्दी एनक्लेव जोगीवाला देहरादून और भगवान सिंह धामी पुत्र दिलीप सिंह धामी निवासी CT 30 यमुना कॉलोनी देहरादून मौके पर मौजूद मिले जिनके द्वारा घायल युवक की पहचान अमित कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी प्रायमरी स्कूल भूड़ महोलिया खटीमा उधम सिंह नगर उम्र 34 वर्ष के रूप में की गई तथा बताया गया कि हम सभी आपस में दोस्त हैं और हम लोग दिन में लगभग 12 बजे बीजापुर डैम में घूमने के लिए आए थे। हम बीजापुर डैम की नहर में नहा रहे थे कि तभी नहाते नहाते अमित कुमार नहर में खो गया हमारे द्वारा तुरंत बीजापुर डैम में स्थित कर्मचारियों को उक्त संबंध में सूचित किया गया तो बीजापुर डैम के कर्मचारियों द्वारा डैम का चैनल गेट खोला गया चैनल गेट से लगभग 20 फीट नीचे हमारे दोस्त अमित कुमार बह कर आया जिसे हमारे द्वारा नदी से बाहर निकाला गया। मौके पर पुलिस बल द्वारा आपातकालीन सेवा 108 एंबुलेंस बुलाकर अमित कुमार को कोरोनेशन अस्पताल भिजवाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा अमित कुमार को मृत घोषित कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.