दून पुलिस ने यूपी के अंतर्राज्यीय तस्कर आरिफ(24) से लगभग 12 लाख रूपये कीमत की 124.8 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

दून पुलिस ने यूपी के अंतर्राज्यीय तस्कर आरिफ(24) से लगभग 12 लाख रूपये कीमत की 124.8 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की

देहरादून

 

नशे के विरूद्ध अभियान में दून की कोतवाली पटेलनगर पुलिस को मिली बडी सफलता, 12 लाख रू कीमत की 124.80 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।

 

युवाओं के बीच बढती नशे की पृवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा कडे दिशा-निर्देश निर्गत किये गये हैं। जिसके अंतर्गत पटेलनगर पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए प्रभावी कार्यवाही करने हेतु टीमें गठित की गयी हैं। टीमों द्वारा लगातार नशा तस्करों के सम्भावित ठिकानों पर दबिश देते हुए नशीले पदार्थों की बिक्री वाले स्थानों को चिन्हित कर मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त व्यक्तियों के सम्बन्ध में गोपनीय रूप से सूचना एकत्रित की जा रही है, साथ ही नशा तस्करों की धरपकड हेतु प्रभावी चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

 

एस एस पी दिलीप कुंवर द्वारा प्रकार वार्ता में बताया गया कि

मंगलवार को चौकी प्रभारी आईएसबीटी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा महाराणा पार्क हरिद्वार रोड के पास से चैकिंग के दौरान रात्रि लगभग 11 बजे शक के आधार पर एक व्यक्ति को रोककर चेक किया गया तो उसके पास से स्मैक बरामद हुई।

 

उससे पुलिस ने 124.8 ग्राम अवैध स्मैक, (अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 12,00,000 रूपये की बरामद की। मौके से आरिफ मलिक पुत्र अनवर मलिक निवासी बिहारीगढ़ ग्राम थापुल सहारनपुर, उ0प्र0, उम्र 24 वर्ष को गिरफ्तार करते हुए उसके विरूद्ध थाना पटेलनगर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

 

उन्होंने बताया कि पूछताछ में अभियुक्त आरिफ द्वारा बताया गया कि मैं बिहारीगढ का रहने वाला हूँ तथा मेरे गांव के कई व्यक्ति स्मैक तस्करी के धंधे में लिप्त हैं, जिन्होने स्मैक की तस्करी कर बहुत कम समय में ही काफी पैसा कमा लिया है। पूर्व में मेरे गांव के दो व्यक्ति देहरादून में स्मैक की तस्करी करते थे, जिन्हें देहरादून पुलिस ने ही स्मैक तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, उनके द्वारा मुझे बताया गया था कि देहरादून में काफी संख्या में शिक्षण संस्थान व औद्योगिक संस्थान हैं जिससे वहां काफी संख्या में बाहरी राज्यो/जनपदों से छात्र-छात्राएं व काम करने वाले व्यक्ति निवास करते हैं। जिन्हें उक्त स्मैक की सप्लाई कर काफी मुनाफा कमाया जा सकता है। जिससे मैं भी कम समय में ज्यादा पैसा कमाने के लालच में आ गया और अपने गांव के ही एक व्यक्ति शमशेर पुत्र मोबीन से उक्त स्मैक को खरीदकर देहरादून बेचने के लिये आया था, पर उससे पूर्व ही पुलिस ने मुझे गिरफ्तार कर लिया।

 

पुलिस टीम में सूर्यभूषण नेगी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर,वरिष्ठ उ0नि0 मोहन सिंह, कोतवाली पटेलनगर,उ0नि0 लोकेन्द्र बहुगुणा चौकी प्रभारी आईएसबीटी,उ0नि0 बलबीर रावत,उ0नि0 दीपक गैरोला, का0 विनोद बचकोटी ,का0 कैलाश पंवार, कां0 संदीप कुमार

और का0 सूरज राणा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.