जिला निर्वाचन अधिकारी प्रशांत आर्य ने नए मतदेय स्थलों को लेकर राजनैतिक दलों के साथ की चर्चा,पुरोला से 2 और यमनोत्री विधान सभा से 3 प्रस्ताव – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रशांत आर्य ने नए मतदेय स्थलों को लेकर राजनैतिक दलों के साथ की चर्चा,पुरोला से 2 और यमनोत्री विधान सभा से 3 प्रस्ताव

उत्तरकाशी

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी प्रशांत आर्य की अध्यक्षता में सोमवार देर शाम नए मतदेय स्थलों को लेकर तहसील स्तर से प्राप्त प्रस्तावों को लेकर बैठक हुई। बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा भी भाग लिया गया। तथा तहसीलों से प्राप्त सभी प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया गया।

जिलाधिकारी आर्य ने निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता और मतदाताओं की सुविधा को सर्वोपरि रखने के उद्देश्य से नए मतदेय स्थलों के निर्धारण की आवश्यकता के बारे में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए कहा कि मतदाताओं की सुगमता और सुविधा को ध्यान में रखते हुए ऐसे मतदेय स्थल प्रस्तावित किए गए है जहां पहले मतदान केन्द्रों तक पहुंच कठिन थी या जनसंख्या वृद्धि के कारण नए केन्द्रों की आवश्यकता महसूस की गई।

जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे बूथ जहां 1100 से अधिक मतदाता है वहां नए पोलिंग बूथ के पांच प्रस्ताव तहसील स्तर से प्राप्त हुए। जिसमें पुरोला विधानसभा से दो,यमुनोत्री से तीन प्रस्ताव प्राप्त हुए है। दो किमी से अधिक दूरी वाले बूथ पुरोला में सात,यमुनोत्री में दो कुल 9 प्रस्ताव प्राप्त हुए है। जबकि मतदेय स्थलों के नाम परिवर्तित को लेकर यमुनोत्री विधान सभा से 1 प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। जिलाधिकारी ने सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी को प्राप्त सभी प्रस्ताव आयोग को भेजने के निर्देश दिए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र,सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश मोहन राणा सहित बीजेपी से मनोज सिंह,मेघसिंह राणा,कांग्रेस से दिनेश गौड़ आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.