राजधानी देहरादून में कुल 76 डेंगू धनात्मक रोगी मिले हालांकि हैं सभी ठीक

प्रेस विज्ञप्ति -आज स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम देहरादून टीम के द्वारा जनपद देहरादून के डेंगू प्रभावित / संवेदनशील क्षेत्रों में सघन लार्वा सर्वे/ सोर्स रिडक्शन एवं लार्वीसाइड/ इंसेक्टिसाइड का छिड़काव / फॉगिग किया गया विभिन्न जगहों पर लार्वा पाए गए जिसे टीमों के द्वारा नष्ट किया गया इस वर्ष अभी तक जनपद देहरादून में 965681 आबादी के अंतर्गत 195976 घरों का सर्वे किया गया जिसमें से 9086 घरों में मच्छर का लार्वा पाया गया जिसे टीमों के द्वारा नष्ट किया गया सभी डेंगू प्रभावित/ संवेदनशील क्षेत्रों में डेंगू से बचाव हेतु जन जागरूकता अभियान/ डेंगू पखवाड़ा चलाया जा रहा है पंपलेट वितरित किए जा रहे हैं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं नगर निगम के द्वारा क्षेत्रों में लगातार निगरानी रखी जा रही है डेंगू धनात्मक रोगी पाए जाने पर त्वरित प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही की जा रही है।

वीरबार को जनपद देहरादून में 05 डेंगू धनात्मक रोगी पाए गए हैं। जो सभी पुरुष हैं जिनकी उम्र क्रमशः 11 वर्ष, 18 वर्ष, 37 वर्ष, 41 वर्ष एवं 62 वर्ष है जो क्रमशः पटेल नगर, नेहरू ग्राम, जीएमएस रोड, छोटा भारु वाला एवं रायपुर देहरादून के रहने वाले हैं जो क्रमशः श्री महंत इंद्रेश अस्पताल, कोरोनेशन अस्पताल ,सिनर्जी अस्पताल, श्री महंत इंद्रेश अस्पताल एवं कैलाश अस्पताल देहरादून में भर्ती हैं जिनकी स्थिति ठीक है। हालांकि इस वर्ष अभी तक प्रदेश की राजधानी देहरादून में कुल 76 डेंगू धनात्मक रोगी पाए गए हैं जो सभी ठीक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.