आखिर कब होगा कूड़े का सफल निस्तारण विजयपाल सजवाण पूर्व विधायक – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

आखिर कब होगा कूड़े का सफल निस्तारण विजयपाल सजवाण पूर्व विधायक

देहरादून/उत्तरकाशी

जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में सोमवार को स्थानीय कांग्रेसजनों ने शहर में नासूर बन चुकी कूड़े की समस्या पर तांबाखानी के पास सांकेतिक धरना दिया।

धरना स्थल पर पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने कहा कि शहर मे बढ़ती कूड़े की समस्या इस शहर मे रहने वाले प्रत्येक नागरिक की है। पिछले अनेक वर्षों से नगरपालिका के पास जगह की अनुपलब्धता के कारण शहर का पूरा कूड़ा माँ गंगा के शीर्ष पर तम्बाखानी के पास डाला जा रहा है जिसके रिसाव से माँ गंगा का निर्मल जल भी प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा जनपद मुख्यालय बाबा विश्वनाथ का परम धाम है, धार्मिक पर्यटन के साथ यह स्थान विश्व प्रसिद्ध माँ गंगा व माँ यमुना के धामों का मुख्य पड़ाव भी है। यहाँ हर दिन हजारों की संख्या मे देशी विदेशी तीर्थयात्री व पर्यटक आवागमन कर रहे है, जो इस कूड़े के ढ़ेर को देखकर हमारी इस काशी के प्रति नकारात्मक क्षबि लेकर जा रहे है। उन्होंने शासन प्रशासन व उत्तराखंड सरकार को इस अक्षम्य अपराध के लिए दोषी मानकर कहा कि कूड़े का ढ़ेर व माँ गंगा के प्रति सरकारी उदासीनता लोगों के जन जीवन पर भारी पड़ रही है।

उन्होंने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री द्वारा अपने दो दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान भी कूड़े की समस्या पर चुप्पी साधे रखा निराशाजनक है। ये विडंबना ही है कि स्थानीय प्रशासन ने कूड़े के ढ़ेर की वजह से उनका रूट ही चेंज कर दिया।

उन्होंने कहा कि PWD गेस्ट हाउस मे NCC की एक छात्रा द्वारा शहर मे कूड़े की समस्या पर उनका संज्ञान लिया तो मुख्यमंत्री चुप्पी साधे रहे। उन्होने यहाँ के प्रभारी मंत्री पर आरोप लगाया कि नगर विकास मंत्री इस अहम समस्या पर चुप्पी साधे है क्या वे सिर्फ जिला योजना की बंदरबाँट के लिए प्रभारी मंत्री बने है या जनपद मे व्याप्त जन समस्याओं के प्रति उनकी भी कोई जिम्मेदारी है।

उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले अनेकों बार विपक्ष के द्वारा धरना प्रदर्शन व ज्ञापन/ वार्ता के उपरांत भी सरकार/प्रशासन शहर के मुहाने पर पड़े इस कूड़े के निस्तारण के लिए कतई गंभीर नही है। उन्होंने सरकार पर हमला बोलकर कहा कि सरकार व प्रशासन के ढीले रवैये से कूड़े का सफल निस्तारण नही हो पा रहा है डंपिंग जॉन पर भी संशय बना हुआ है।

उन्होंने कहा कि कूड़े के ढेर पर राजनीति हम किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही करेंगे। कोविड़ 19 जैसी वैश्विक महामारी के बाद शहर के बीच स्थित कूड़े के ढेर की वजह से बढ़ती गर्मी और फिर बरसात में एक और महामारी को न्योता दिया जा रहा है। सरकार/प्रशासन इस अति महत्वपूर्ण जनहित की समस्या पर लापरवाह बनी हुई है। यदि जल्द से जल्द विकराल होती इस कूड़े की समस्या पर स्थायी निराकरण के लिये कार्यवाही नहीं हुई तो हम माँ गंगा के प्रति आस्था रखने वाले पूरे शहर व गांव-गांव से अपने कार्यकर्ताओं को सड़क पर उतारकर वृहद रूप से धरना प्रदर्शन एवं जेल भरो आंदोलन की रणनीति पर भी काम करेंगे।

इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनीष राणा, शहर अध्यक्ष अजीत गुसाईं, भटवाड़ी ब्लॉक अध्यक्ष राजकेंद्र थनवाण, OBC मोर्चा के प्रदेश महासचिव बिजेंद्र नौटियाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शीशपाल पोखरियाल, दिग्विजय नेगी, पूर्व शहर अध्यक्ष दिनेश गौड़, अमरीकन पुरी, जिला पंचायत सदस्य मनोज मीनान, प्रदीप कैंतुरा, पालिका सभाषद देवराज बिष्ट, सविता भट्ट, मनोज शाह महिला कांग्रेस से कमली भंडारी, राखी राणा, वीना शाह, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुधीश पंवार, जसपाल पंवार, मुकुल नेगी, नवीन गुसाईं , पृथ्वीराज राणा, दीपक रावत सहित अनेक कांग्रेसजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.