उत्तराखण्ड में रविवार को दो और कोरोना पोजिटिव मिलने के बाद हुए अब 50 ओर दून में 27 – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

उत्तराखण्ड में रविवार को दो और कोरोना पोजिटिव मिलने के बाद हुए अब 50 ओर दून में 27

देहरादून/ऋषिकेश
ऋषिकेश एम्स के एक कर्मचारी और दून अस्पताल में भर्ती एक महिला में कोरोना पॉजिटिव पाया गया। महिला ने बच्चे का जन्म दिया है पॉजिटिव रिपोर्ट आने से पहले वह सामान्य महिलाओं के साथ वार्ड में भर्ती थी। अब अस्पताल में हड़कंप मचा है। यह महिला आजाद कालोनी की रहने वाली है और यह क्षेत्र पहले ही हॉटस्पॉट क्षेत्र में शामिल है। इधर एम्स ऋषिकेश में कार्यरत कर्मचारी क्वारंटाइन के साथ काम कर रहै युवक में पुष्टि के बाद एम्स में भी खलबली मची है। दून अस्पताल और एम्स में अब कई अन्य के सैंपल लिए गए हैं। फिलहाल दोनो मामले सामने आने के बाद अब प्रदेश में पॉजिटिव मरीजो   की संख्या 50 हो गई है।
वही दूसरी तरफ एम्स प्रशासन ने भी मरीज के बारे में अपना पक्ष रखा है। संस्थान के संकायाध्यक्ष (अस्पताल प्रशासन) प्रो.यूबी मिश्रा ने बताया कि इस हेल्थ केयर वर्कर में 24 अप्रैल को इस बीमारी के मामूली लक्षण विकसित हुए हैं मगर उस दिन उसने एम्स की स्क्रीनिंग ओपीडी में रिपोर्ट नहीं की। अगले दिन 25 अप्रैल को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें बढ़ने पर उसका स्क्रीनिंग ओपीडी में सैंपल लिया गया। जिसके बाद 25 अप्रैल की रात को उसके कोविड 19 पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि इस नर्सिंग स्टाफ के किसी अन्य कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से संक्रमण होने की आशंका है। प्रो.मिश्रा ने बताया कि संस्थान ने ऐहतियात के तौर पर यूरोलॉजी आईपीडी में कार्यरत सभी स्टाफ मेंबर्स की कोविड19 स्क्रीनिंग व टेस्टिंग करनी शुरू कर दी है। सभी कर्मचारियों का सैंपल लिया जा रहा है। साथ ही यूरोलॉजी आईपीडी में भर्ती मरीजों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं। इन मरीजों को कोविड 19 टेस्टिंग रिपोर्ट में नेगेटिव पाए जाने पर ही अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एम्स प्रशासन द्वारा इस संपूर्ण आईपीडी ब्लॉक को कोरोंटाइन किया जा रहा है। फिलहाल इस ब्लॉक में किसी भी नए मरीज की भर्ती नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर प्रशासन के सहयोग से मरीज के आसपास रहने वाले लोगों की भी एम्स द्वारा कोविड की सघन जांच की जाएगी। एम्स प्रशासन के अनुसार अस्पताल में जनरल ओपीडी व कोविड19 स्क्रीनिंग ओपीडी सेवाएं फिलहाल जारी रहेंगी जिससे मरीजों को किसी तरह की स्वास्थ्य परीक्षण संबंधी दिक्कतें नहीं हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published.