देहरादून
प्रदेश के 9 जिलों में आई छूट खत्म,कल से पूरे प्रदेश में सुबह 7 से 1 एक बजे तक ही आवश्यक दुकान खुलेगी, एक दिन में ही फैसला वापस हुआ। हाई लेवल बैठक में लिया गया ये फैसला तत्काल लागू।
दून जिले के लिए भी आदेश किया गया। आवश्यक सेवाओ सम्बंधी दुकाने सभी इलाको में सुबह 7 से 1 बजे तक ही खुलेगी। शनिवार को जारी आदेश को लिया गया वापस। जहाँ शाम 6 बजे तक की छूट थी वो भी समाप्त हुआ।