बागेश्वर के दीपक कांडपाल के NDA में चयन के बाद उत्तराखंड के मुफलिस बच्चों में भी जगी उम्मीद – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

बागेश्वर के दीपक कांडपाल के NDA में चयन के बाद उत्तराखंड के मुफलिस बच्चों में भी जगी उम्मीद

देहरादून

 

उत्तराखंड के युवा अपनी प्रतिभा को देश भर में प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है।

 

हम यहां बात कर रहे हैं प्रदेश के एक छोटे से क्षेत्र से निकल प्रदेश का नाम रोशन करने वाले बागेश्वर जिले के गरुड़ क्षेत्र के दीपक कांडपाल की।

दीपक ने कड़ी मेहनत के बल पर गरीबी और गुमनामी को पीछे छोड़ते हुए एनडीए में मुकाम हासिल किया है। इस उपलब्धि पर दीपक को बधाई देने वालों का तांता लगा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बागेश्वर के गरूड में किराए के एक छोटे से मकान में रहने वाले डुंगलोट निवासी मैक्स टैक्सी चालक जीवन चंद्र कांडपाल के बेटे ने कड़ी मेहनत से कमाल कर दिखाया। उनके बेटे दीपक कांडपाल का चयन एनडीए में हुआ है। गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले दीपक को बचपन से ही NDA परीक्षा पास करने की धुन सवार थी। इसके लिए वो लगातार कड़ी मेहनत भी करता रहा। बचपन से मेधावी रहे दीपक की प्राथमिक शिक्षा सेंट एडम्स स्कूल से हुई। उसके बाद जवाहर नवोदय विद्यालय में 9 से 12 तक की पढ़ाई हुई । इंटर मीडिएट में जिला टॉपर रहे दीपक आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिन्दू कालेज से बीएससी में दाखिला लिया । जहां से उन्होंने पढ़ाई के साथ NDA की कोचिंग भी जारी रखी । उनका चयन एनडीए में होने के उपरांत उनकी उपलब्धि पर परिजनों में खुशी का माहोल है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.