प्रदेश स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में मैथ्स विजार्ड और स्पैल जीनियस में बच्चो का अद्भुत प्रदर्शन ,हरिद्वार के छात्र ने 50 में 50 अंक ले सबको किया हैरान

देहरादून

राज्य स्तर पर मैथ्स विजार्ड एवं स्पेल जीनियस प्रतियोगिता का आयोजन गावर्द्धन सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज सुमन नगर देहरादून में आयोजित की गयी।प्रतियोगिता का उ‌द्घाटन महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक बशीधर तिवारी द्वारा किया गया। राज्य स्तर पर प्राथमिक स्तर पर विशेषतः कक्षा 5 के बच्चों में गणित एवं अंग्रेजी के प्रति रूचि उत्पन्न किये जाने की दृष्टि से मैथ्स विजार्ड एवं स्पेल जीनियस प्रतियोगिता पूर्व में भी राज्य स्तर पर आयोजित की जाती रही है। कोविड अवधि में यह प्रतियोगिता आयोजित नहीं की जा सकी थी तथा कोविड के बाद यह राज्य स्तरीय पहली प्रतियोगिता थी।

राज्य स्तर पर मैथ्स विजार्ड एवं स्पेल जीनियस प्रतियोगिता में से प्रत्येक प्रतियोगिता में सभी जनपदों से प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त दो-दो बच्चों को आमंत्रित किया गया था तथा इस प्रकार कुल 52 बच्चों के साथ ही उनके एस्कोर्ट शिक्षकों के द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।

बच्चे इतने प्रतिभाशाली थे कि मैथ्स विजार्ड प्रतियोगिता में प्रथम चरण की परीक्षा में कुछ बच्चों के द्वारा प्रतियोगिता हेतु निर्धारित अधिकतम अंक प्राप्त किये जाने के कारण पुनः द्वितीय चरण एवं पुनः अंक बराबर होने पर उनके मध्य पुनः तीसरी बार परीक्षा आयोजित की गयी जबकि स्पेल जीनियस में प्रथम चरण में कुछ बच्चों के समान अंक होन के कारण द्वितीय चरण की परीक्षा आयोजित की गयी।

स्पैल जीनियस में बच्चों के लिए रिक्त स्थान भरने, रैपिड फायर राउण्ड आदि आयोजित किये गये जिसमें बच्चों के प्रदर्शन से सभी मंत्रमुग्ध थे। इन राउण्ड में भी कुछ बच्चों के द्वारा उस राउण्ड के लिए निर्धारित शत प्रतिशत अंक प्राप्त किये गये। इसके साथ सभी बच्चों को समान अवसर दिये जाने हेतु मैथ्स गणित में ओपन राउण्ड भी रखा गया तथा ओपन राउण्ड में उत्तर देने पर बच्चों की

उसी समय महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा के द्वारा पुरस्कृत किया गया। मैथ्स विजार्ड प्रतियोगिता में रा०प्रा०वि० शिवगढ़ बहादराबाद हरिद्वार के छात्र अंशुल सिंह राठौर के द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया तथा इनके द्वारा 50 में 50 अंक प्राप्त किये गये। इस प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान कुशल सिंह रा० आदर्श प्रा०वि० गुरना बिण पिथौरागढ़ एवं तृतीय स्थान सक्षम गुरूरानी, रा० आदर्श प्रा०वि० पतलिया नैनीताल द्वारा प्राप्त किया गया।

स्पेल जीनियस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रा०प्रा०वि० सांकरों कीर्तिनगर टिहरी के छात्र गौतम द्वारा प्राप्त किया गया। इसी प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान आयुष्मान शाही, रा०आ०प्रा०वि कपकोट तथा तृतीय स्थान आयुष रा०प्रा०वि बाँरगाँव, थौलधार टिहरी के द्वारा प्राप्त किया गया। महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बच्चों की प्रतिभा से अत्यधिक अभिभूत दिखे तथा उन्होंने पुरस्कार वितरण के समय बच्चों को गोद में उठा कर पुरस्कार दिये। इस अवसर पर सम्बन्धित विद्यालयों के शिक्षकों को भी सम्मान दिया गया। उनके द्वारा शिक्षकों का आवाहन किया गया कि बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है केवल हमें ईमानदारी से अपना कर्तव्य निर्वह्न करना है तथा उन्हें सही मार्गदर्शन देना है।

उनके द्वारा इस अवसर पर रा०प्रा०वि० कपकोट के प्रधानाध्यापक ख्याली राम को उनके विद्यालय से प्रत्येक वर्ष इस प्रतियोगिता में बच्चों के प्रतिभाग तथा उसमें स्थान प्राप्त करने के लिए उन्हें भी सम्मनित किया गया। कार्यक्रम में निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण बन्दना गर्व्याल के द्वारा भी बच्चों को पुरस्कार दिये गये। उनके द्वारा बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए उनके शिक्षकों को भी इसे बनाये रखने हेतु प्रयास जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

मैथ्स विजार्ड एवं स्पेल जीनियस प्रतियोगिता में इस वर्ष प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों के विद्यालयों को एक-एक इंटिग्रेटेड टीचिंग डिवाइस कियान (स्मार्ट कक्षा) स्कूलनेट के सहयोग से दिये गये।

अपर राज्य परियोजना निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती की भूमिका इस कार्यक्रम के आयोजन एवं क्रियान्वयन में अत्यधिक महत्वपूर्ण रही तथा उनके द्वारा पूरे कार्यक्रम का वयं मार्गदर्शन किया गया। उनके द्वारा बच्चों को अपनी प्रतिभा को सतत बनाये रखने तथा शिक्षकों को इसमें सहयोग हेतु तत्पर रहने का आवाहन किया गया। उनके द्वारा शिक्षकों से कहा गया कि जिन विद्यालयों को कियान दिया जा रहा है उसका कक्षा कक्ष में सदुपयोग अवश्य होना चाहिए।

इसके अतिरिक्त इस कार्यक्रम में नेताजी साभाष चन्द्र बोस छात्रावास लालबाग हरिद्वार के बच्चों के द्वारा मलखम का अद्भुत प्रदर्शन किया गया जिसमें दर्शक के रूप में उपस्थित कुछ आमंत्रित सदस्यों के द्वारा छात्रों को नगद पुरस्कार भी दिये गये। कस्तूरबा गाँधी आवासीय छात्रावास कोरबा की बालिकाओं को सांसकृतिक कार्यक्रम जा सराहनीय प्रदर्शन किया गया।

कार्यक्रम में मंदाकिनी की आवाज सामुदायिक रेडियो से आज की कहानी बच्चों की जुबानी प्रसारित करने वाले रुद्रप्रयाग के बच्चों को भी सम्मनित किया गया। इस कार्यक्रम में में विभाग की ओर से ग्रीश्मावकाश में आयोजित समर कैम्प में सहयोग देने वाले विशेषज्ञों को भी महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा द्वारा सम्मानित किया गया जिसमें

मीना राणा, दरबान नैथवाल, मंगलेश घिल्डियाल आदि के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

कार्यक्रम में आकाश सारस्वत उप राज्य परियोजना निदेशक, प्रद्युम्न सिंह रावत, अंजुम फातिमा, नेहा रावत, अखिलेश, योगेन्द्र सिंह नेगी आदि उपस्थित रहे। कर्यक्रम का संचालन श्री बी०पी० मैन्दोली स्टाफ ऑफिसर समग्र शिक्षा एवं मदन मोहन जोशी उप राज्य परियोजना निदेशक के द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.