बाबा बैग भूले विक्रम में दौड़ना पड़ा पुलिस को,बेग मिला बाबा खुश – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

बाबा बैग भूले विक्रम में दौड़ना पड़ा पुलिस को,बेग मिला बाबा खुश

देहरादून/ऋषिकेश

पुलिस ने एक बाबा का लैपटॉप वापस कराने में दिन रात एक कर उनका समान वापस दिलवाया।

बाबा अपना बैग एक विक्रम में भूल आये जिसे विक्रम चालक ने संभाल कर अपने घर में रख दिया। जब पुलिस ने ढूंढ शुरू की तो मिला। हालांकि इससे फके विक्रम चालक बाबा को ढूंढने के काफी प्रयास जर चुका था मगर पुलिस से सम्पर्क नहीं कर पाया था।

जानकारी के अनुसार 17 फरवरी को स्वामी अवधूत रघुनाथ आचार्य निवासी दंडी आश्रम मायाकुंड ऋषिकेश ने सूचना दी कि मैं आज सुबह 9:30 बजे लगभग मुखर्जी मार्ग ऋषिकेश से विक्रम में बैठकर चंडी घाट हरिद्वार गया था और चंडी घाट हरिद्वार में जल्दबाजी में उतर कर अपना बैग विक्रम में ही भूल गया जिस पर मेरे द्वारा विक्रम की खोजबीन की गई तो कोई पता नहीं चल पाया मेरे बैग में लैपटॉप मोबाइल कैसेट नकदी एवम जरूरी सामान आदि है।

सूचना प्राप्त होने पर चौकी पुलिस द्वारा बैग की तलाश हेतू सड़क पर लगे लगभग 20 से 25 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक की गई जिसमें एक विक्रम यूके 07 टीसी 0014 पर आगे की सीट पर बाबा अवधूत बैठे दिखे। विक्रम नंबर के मालिक का नाम पता ई चालान मशीन से प्राप्त कर विक्रम मालिक से संपर्क किया गया। विक्रम मालिक ने बताया कि मेरे विक्रम को रामप्रवेश निवासी चंद्रभागा ऋषिकेश चला रहा है जिस पर विक्रम चालक रामप्रवेश से संपर्क किया गया और चालक से स्वामी के बैग के बारे में जानकारी मिल गई।

विक्रम चालक द्वारा बताया गया कि बाबा ने अपना बैग दिनांक 17 फरवरी को चंडी घाट पर विक्रम में ही छोड़ दिया था मैंने बाबा की काफी तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला। बैग मैंने सुरक्षित अपने घर में रखा हुआ है चौकी पुलिस ने बैग चालक के घर से बैग प्राप्त कर स्वामी अवधूत रघुनाथ आचार्य के सुपुर्द कर दिया। बैग में बरामद सामान में एक लैपटॉप,मोबाइल फोन,कैसेट,नगद रुपए 2000 व अन्य दस्तावेज मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.