फर्जी पुलिस वाला बन करता था उगाही,राजधानी की वसन्त विहार पुलिस ने किया अरेस्ट – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

फर्जी पुलिस वाला बन करता था उगाही,राजधानी की वसन्त विहार पुलिस ने किया अरेस्ट

देहरादून

थाना वसंत विहार चौकी इंदिरा नगर क्षेत्र अंतर्गत मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी पहने पुलिस के नाम पर ठेली फड वालो से एवम वाहन चालकों आदि से पैसे वसूल रहा है। जो संदिग्ध प्रतीत हो रहा है सूचना पर चौकी प्रभारी इंदिरानगर उपनिरीक्षक विकसित पवार मय पुलिस बल के साथ व्यक्ति की तलाश करते हुए शास्त्री नगर खाली से कावली गांव जाने वाले कच्चे रास्ते पर पहुंचे तो एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी में एक स्कूटी वाहन संख्या UK07 DP 9474 पर आता हुआ दिखाई दिया जिसको रोक कर चेक किया गया तो उसने खुद को उत्तराखंड पुलिस का कॉन्स्टेबल बताते हुए पुलिस का आईडी कार्ड प्रस्तुत किया। पोस्टिंग इत्यादि के संबंध में पूछताछ करने पर कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया शक होने पर सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने माफी मांगते हुए बताया कि साहब मैं कोई पुलिस वाला नहीं हूं यह जो कार्ड मेरे द्वारा आपको दिखाया गया है यह फर्जी है मैं एक गरीब व्यक्ति हूं मेरे पास घर घर चलाने का कोई भी साधन नहीं है इसलिए मैं पुलिस की वर्दी पहन कर पुलिस का रोब दिखाकर चलते फिरते ठेली किराए के वाहनों से चेकिंग आदि के नाम पर पैसे वसूल कर अपना खर्चा चलाता हूं। पूछताछ करने पर इसके द्वारा अपना नाम मुकेश कुकरेती पुत्र विशाल मणि कुकरेती निवासी194 शास्त्री नगर सीमद्वार थाना वसंत विहार जनपद देहरादून उम्र 34 वर्ष मूल पता राम नगर शिव कॉलोनी थाना रायपुर जनपद देहरादून बताया। उसके कब्जे से उत्तराखंड पुलिस का एक पहचान पत्र, एक विजिटिंग कार्ड, एक वॉकी टॉकी प्राइवेट, एक पिस्टल हॉलस्टर, कुल 3400 रुपए एवं उत्तराखंड पुलिस की सिपाही की वर्दी जैकेट, पेंट, बेल्ट जिसमें उत्तराखंड पुलिस के बैच लगे हुए बरामद हुए। वसंत विहार पुलिस के द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर प्रकरण में उचित वैधानिक कानूनी कार्रवाई कर अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत दर्ज कर लिया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.