सीएम धामी ने कहा कानून हाथ में लेने की ईज़ाज़त किसी को नहीं,पुरोला जा रहे 3 दर्जन गिरफ्तार,आंदोलनकारी बोले अब 25 को महापंचायत बड़कोट में

देहरादून/पुरोला

पुरोला घटनाक्रम को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि किसी को भी कानून को अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने सभी लोगों से शांति व्यवस्था बनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोई भी माहौल खराब करने की कोशिश करेगा तो कानून अपना काम करेगा। उन्होंने कहा कि अभी तक हुई घटनाओं में प्रशासन ने ठीक तरीके से काम किया। अगर कोई दोषी होगा तो उसके खिलाफ कानून काम करेगा। कोई कानून अपने हाथ में न ले।

हालाकि पुरोला पहुंचने की कई संगठनों ने घोषणा की थी,कुछ पहूंचे भी लेकिन पुलिस और प्रशासन की सख्ती के चलते नाकमयाब रहे।

आंदोलनकारी संगठनों से जुड़े लोगो ने बड़कोट में ही धरना दिया और नारेबाजी की। धरने पर बैठे सभी लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर पुलिस वाहन सीज व्यापारी और हिन्दू संगठन के लोगों को धरना स्थल से आधा किमी दूर जा कर छोड़ा।

पुरोला जानेका प्रयास कर रहे यमुनाघाटी हिन्दू जागृति मंच के संयोजक केशव गिरी महाराज,

रुद्रसेना के संस्थापक राकेश तोमर उत्तराखंडी, नौगांव,बड़कोट व्यापार मंडल अध्यक्ष के साथ ही तीन दर्जन से अधिक लोगो को गिरफ्तार किया। वहीं बजरंग दल का दावा है कई कार्यकर्ता पुरोला पहुंचे हैं। पुरोला जाने की कोशिश की। इस दौरान उनकी पुलिस के साथ धक्का मुक्की भी हुई, लेकिन मौजूद भारी पुलिस फ़ोर्स के कारण प्रदर्शनकारी आगे नहीं बढ़ पाए।

केशव गिरी महाराज ने अब 25 जून को बड़कोट में महा पंचायत होने की घोषणा की है। धरने की वजह से करीब ढाई घंटे से ज्यादा पुरोला बड़कोट मार्ग बंद रहा।

सुबह से ही हिन्दू वादी संगठन के लोगों ने पुलिस और प्रशासन को खूब छकाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.