केदारनाथ उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत ने पार्टी नेताओं और समर्थकों के साथ रैली निकालकर किया नामांकन

देहरादून/रुद्रप्रयाग

केदारनाथ उपचुनाव में कांग्रेस ने पार्टी के पूर्व विधायक पर भरोसा जताते हुए उनको केदारनाथ विधानसभा का प्रत्याशी बनाया है।

इस मौके पर मनोज रावत ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और पूर्व सीएम हरीश रावत के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, गणेश गोदियाल, यशपाल आर्य, प्रीतम सिंह,हरक सिंह रावत, मंत्री प्रसाद नैथानी, विधायक मनोज तिवारी, विधायक विक्रम नेगी का आभार जताया है।

पार्टी प्रत्याशी मनोज रावत ने सोमवार को नामांकन कर दिया। इस मौके पर निकाली गई नामांकन रैली में हजारों लोगों के साथ पीसीसी अध्यक्ष करन माहरा,पूर्व सीएम हरीश रावत , प्रदेश सहप्रभारी सुरेंद्र शर्मा, गणेश गोदियाल, यशपाल आर्य, प्रीतम सिंह, मंत्री प्रसाद नैथानी, विधायक मनोज तिवारी, विधायक विक्रम नेगी,जयेंद्र रमोला,लखपत बुटोला, उत्तम असवाल, ललित फरवान, विनोद नेगी, कुंवर सजवान, रीता पुष्पवान, शशि सेमवाल सहित अन्य नेता तथा पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.