सीएम धामी से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के नेतृत्व में मिले कांग्रेसी नेता,जोशीमठ आपदा को लेकर सौंपा ज्ञापन – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

सीएम धामी से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के नेतृत्व में मिले कांग्रेसी नेता,जोशीमठ आपदा को लेकर सौंपा ज्ञापन

देहरादून

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मंगलवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में कांग्रेस के विभिन्न नेताओं द्वारा भेंट की गई। उन्होंने मुख्यमंत्री को जोशीमठ में हुए भू-धंसाव से उत्पन्न स्थिति के बाद राहत एवं बचाव कार्यों से संबंधित ज्ञापन सौंपा।

 

वहीं सी एम से मिलने वाले लोगो में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के साथ पूर्व सी एम हरीश रावत,प्रीतम सिंह,मदन सिंह,विजयपाल सजवान,

मथुरादत जोशी,विजय सारस्वत,नीरज त्यागी,मोनू आदि मौजूद रहे।

वहीं उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों को उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने चमोली जनपद जोशीमठ में हुए भू-धसाव पर भाजपा सरकार का रुख गैर जिम्मेदाराना बताया। उन्होंने कहा कि जोशीमठ की इस घटना को लेकर में लगातार पिछली 6 तारीख से मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा गया था लेकिन मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा समय ही नहीं दिया गया 7 तारीख को फिर हमने समय मांगा समय नहीं दिया गया। इससे साबित होता है कि भाजपा सरकार को जोशीमठ की जनता से कोई लेना देना ही नहीं हैं।

माहरा ने कहा कि प्रदेश भर में लोग मशाल मशाल जुलूस निकाल रहे हैं लेकिन भाजपा सरकार के किसी भी मंत्री द्वारा जोशीमठ का दौरा नहीं किया गया और किया भी तो हेलीकॉप्टर से जा रहे हैं 2 घंटे 6 घंटे पहले और वापस आ जा रहे हैं भाजपा के एक प्रभारी मंत्री जी को वहां कि कितनी चिंता है कि केवल 2 घंटे के लिए वहां थे और उसके बाद वापस आ गए।

माहरा ने कहा कि सरकार द्वारा इस घटना अभी तक भी आपदा घोषित नहीं किया गया जो बहुत ही चिंता का विषय है उन्होने बताया कि जोशीमठ अंदर अंदर खोखला हो रहा है उन्होंने कहा कि यह पूरे हिमालयी क्षेत्र के लिए बहुत ही गंभीर खतरा बनता जा रहा है और भाजपा सरकार की जो नियत है वह ठीक नहीं लगती कि इस आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए दूसरा ₹4000 6 महीने के लिए किराया देने के बाद सरकार ने कहा जो अपने आप भी पूरा नहीं है जिनके लाखों रुपए के मकान रोजगार खत्म हो गया उनको ₹5000 की आर्थिक सहायता दी जा रही है जो नाकाफी है।

माहरा ने कहा कि भाजपा सरकार जोशीमठ के भू-धसाव पर कितनी गंभीर है यह साफ-साफ दिखायी दे रहा है सरकार द्वारा अब तक इस विषय में कैबिनेट बैठक हो जानी चाहिए थी, मंत्रियों की ड्यूटी लग जानी चाहिए थी लेकिन ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला, माहरा ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार सत्ता के नशे इतनी चूर हो गयी है कि वह अपना काम भूल गयी है, भाजपा सरकार बिल्कुल भी जोशीमठ के लिए गंभीर नहीं दिखाई देती है।

पत्रकार वार्ता में उपाध्यक्ष संगठन मथुरा दत्त जोशी, महामंत्री संगठन विजय सारस्वत, मीडिया प्रभारी पीके अग्रवाल, गरिमा माहरा दसौनी, याकुब सिद्दीकी, अमरजीत सिंह, सुजाता पॉल मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.