जोशीमठ आपदा में शांति को दुर्गा वाहिनी समिति ने किया गया हवन पूजन – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

जोशीमठ आपदा में शांति को दुर्गा वाहिनी समिति ने किया गया हवन पूजन

देहरादून

 

जोशीमठ में आई आपदा में जन धन की सुरक्षा को लेकर प्रार्थना सभा एवम हवन का आयोजन एम डी डी ए कॉलोनी डालनवाला में दुर्गा वाहिनी समिति किया गया।

जिसमे मौजूद लोगो द्वारा कहा गया कि किन्ही कारणों से पहाड़ के लोगो को परेशान होना पड़ रहा है। सरकारी व्यवस्थाएं भी अपना काम कर ही रही ही लेकिन इतने लोगो को इतने ठंड के मौसम में एक साथ व्यवस्थापित करने में समय लगता है।

प्रार्थना सभा के आयोजक दुर्गा वाहिनी समिति टीटू त्यागी ने कहा कि हम सब मिलकर ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि जब तक सभी लोग व्यवस्थापित न हो जाए तब तक ऐसा कुछ न हो कि हम सबको शर्मिंदा होना पड़े।

आज वहा के सैकड़ों परिवारों को विस्थापन का दंश झेलना पड़ रहा है। लोग अपने घरों को छोड़ने को तैयार ही नहीं हो रहे क्युकी उनकी भावनाएं वर्षो तक वहां रहते हुए जुड़ी हुई हैं।

इस मौके पर पिछड़ी जाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा, डॉ आर एस त्यागी,पूर्व पार्षद मूर्ति देवी,आनंद त्यागी,देवेंद्र शर्मा,कृष्ण कुमार,,पार्षद प्रवेश त्यागी,महेश जोशी, रिपुदमन,राकेश,छात्र नेता अजय शाह,दीपक त्यागी,साहिल त्यागी आदि लोगो ने आयोजित हवन मे आहुति दी।

जोशीमठ में आई आपदा की शांति के लिए हवन एवम पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.