पैट्रोल डीजल के दामों पर कांग्रेस का पैट्रोल पुम्पों पर प्रदेश व्यापी प्रदर्शन, प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने जीप खींची – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

पैट्रोल डीजल के दामों पर कांग्रेस का पैट्रोल पुम्पों पर प्रदेश व्यापी प्रदर्शन, प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने जीप खींची

देहरादून

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वाहन पर आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह के निर्देश पर प्रदेश की सभी सत्तर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किए। प्रदेश की राजधानी देहरादून में प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के नेतृत्व में कैंट विधानसभा क्षेत्र में अनूठा प्रदर्शन हुआ जिसमें प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह भी शामिल हुए और उन्होंने प्रदर्शन में धस्माना के साथ रस्सियों से जीप को खींच कर अपना विरोध प्रदर्शित किया। इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में प्रीतम सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि पेट्रोल और डीजल में आज जिस प्रकार से मोदी सरकार लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों को बड़ा रही है यह सीधे सीधे जनता की जेब में डकैती है, उन्होंने कहा कि पिछले पांच महीनों में ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों को 43 बार बढ़ाया गया जिसके कारण आज पेट्रोल 100 पार व डीज़ल 90 पार हो चुका है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल डीजल ही नहीं मोदी सरकार में तो खाने का सरसों का तेल व रिफाइंड तेल भी यूपीए सरकार के जमाने से तीन गुना दाम पर मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अब महंगाई बर्दाशत के बाहर हो गयी है और जनता सड़कों पर आने के लिए तैयार है।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि इस कोरोना काल में प्रधानमंत्री के आपदा में अवसर नारे के अनुसार केंद्र सरकार ने लूट का दायरा इतना बड़ा दिया की अब लोगों को अपने घर खड़ी गाड़ियों को घोड़े खच्चर से या खुद रस्सियों से खींच कर चलाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पूरे देश की जनता जो कोरोना से बुरी तरह पीड़ित है और इस समय सरकार से राहत की अपेक्षा कर रही है तो उल्टा मोदी सरकार जनता की जेब पर डकैती डालने का काम कर रही है। धस्माना ने कहा कि अब जनता इस सरकार को व भाजापा को बख्शने वाली नहीं है। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लाल चंद शर्मा,श्रीमती गरिमा दसोनी,पूर्व प्रदेश सचिव ,जसविंद्र सिंह गोगी, विकास नेगी,श्रीमती मंजू त्रिपाठी, पार्षद श्रीमती सुमित्रा ध्यानी , श्रीमती कोमल वोरा,श्रीमती संगीता,गुप्ता, ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता एवम अल्ताफ, युवा कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष गौतम सोनकर,ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशीला बेलवाल शर्मा,धर्म सोनकर प्रताप असवाल,कुलदीप जखमोला, अनिल डोबरियाल,सरोज भाटिया,ज्योति चौधरी, संगीता सासन, जसविंद्र सिंह,सुरेंद्र सूरी,अवधेश,राम कुमार थपलियाल,घनश्याम वर्मा, डा दीपक बिष्ट,मनोज नवानी, विक्रांत राठी, शाहिद,मेहताब,कासिम,हेमंत मनी,अनुज दत्त शर्मा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।

श्री प्रीतम सिंह राजपुर रोड स्थित यूनिवर्सल पेट्रोल पंप पर राजपुर विधानसभा क्षेत्र, रायपुर विधानसभा क्षेत्र के लाडपुर पैट्रोल पंप, मसूरी विधानसभा क्षेत्र के मालसी पेट्रोल पंप व धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के हरिद्वार रोड पेट्रोल पंप पर भी प्रदर्शनों में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.