कोरोना संक्रमण होने लगा बेदम, आज 37 नए मरीज, हालांकि कोई मौत नहीं हुई है,5 जिलों में कोई नया केस नही

देहरादून

उत्तराखण्ड राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 387 रह गई है रिकवरी दर 95 प्रतिशत के पार पहुंची इस साल अब तक 91777 मरीज आ चुके हैं सामने उत्तराखंड में शुक्रवार को कोरोना के 37 नए मरीज मिले जबकि किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई। इसके साथ ही तीसरी लहर में राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 91 हजार 777 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को अल्मोड़ा में 2, देहरादून में 12, हरिद्वार में 7 केस आए हैं। जबकि, नैनीताल में 1, पौड़ी में 4, यूएस नगर में 1 जबकि पौड़ी में 4,पिथोरागढ़ में 8,उत्तरकाशी जिले में कोरोना के 00,चंपावत में 00,टिहरी में 00,बागेश्वर में 00 और रुद्रप्रयाग में भी 00 संक्रमित मिले हैं। राज्य में पांच जिलों में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया। न ही किसिंकी मौत की रिपोर्ट हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.