उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते कुनबे से लोग आशंकित
उत्तराखंड में कोरोना के मामले आज बढ़कर 12493 हो गए । आज राज्य में 319 कोरोना पॉजिटिव मामले आए । वहीं 385 लोग ठीक होकर अपने घर भी लौट गए । राज्य में कुल 158 लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई है । और आज राज्य में कुल 3806 सक्रिय कोरोना मामले हैं ।
राज्य की डबलिंग रेट 28.95 प्रतिदिन हो गई है। राज्य में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 67.92 % हो गया है।प्रदेश के विभिन्न जनपदों में सक्रिय कोरोना मरीज़ जिनमे अल्मोड़ा में 47,बागेश्वर में 24,
चमोली में 77,चम्पावत में 80,
देहरादून में 533,हरिद्वार में 1071,नैनीताल में 503,पौड़ी में 43,पिथौरागढ़ में 41,रुद्रप्रयाग में 90,टिहरी में 169,उधमसिंह नगर में 869 और उत्तरकाशी में 259 हो चुके।