उत्तराखंड सरकार द्वारा वन्यजीवों के हमले में किसी व्यक्ति की मृत्यु पर राहत राशि 4 लाख से बढ़ाकर 6 लाख रुपये करने के प्रस्ताव का रचनात्मक महिला मंच स्वागत करता है…निर्मला देवी

देहरादून

राज्य वन्य जीव बोर्ड की बैठक में वन्यजीवों के हमले में किसी व्यक्ति की मृत्यु पर राहत राशि चार लाख से बढ़ाकर छह लाख रुपये करने के प्रस्ताव का रचनात्मक महिला मंच ने स्वागत किया है।

मंच की अध्यक्षा निर्मला देवी ने कहा कि यद्यपि हमारी माँग मुआवज़ा राशि बढ़ाकर 25 लाख रुपये करने की है पर सरकार कुछ क़दम आगे बढी है इसका स्वागत किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि सरकार शीघ्र ही इस प्रस्ताव को कैबिनेट में लायेगी।

मंच की सचिव सुनीता देवी ने कहा कि सरकार कुछ क़दम आगे बढ़ी है, परन्तु हमारा आन्दोलन अपनी सभी माँगो को पाने तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि अपनी माँगो के समर्थन में आजकल मंच राज्यभर में हस्ताक्षर अभियान चला रहा है।

ज्ञातव्य है कि सल्ट विकास खंड में महिलाओं का संगठन रचनात्मक महिला मंच विगत 4 माह से मानव वन्य जीव संघर्ष मैं किसी व्यक्ति की मृत्यु होने पर मुआवज़े की राशि को बढ़ाकर 25 लाख रुपये करने की माँग कर रहा है। उसकी यह भी माँग है कि जंगली जानवर से खेती को होने वाले नुक़सान की मुआवज़ा राशि बड़े और मानव वन्य जीव संघर्ष में घायल होने वाले व्यक्ति के इलाज का पूरा ख़र्च सरकार वहन करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.