मकर संक्रांति के मौके पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव टीटू त्यागी ने खिचड़ी बांटी।
मकर संक्रांति के अवसर पर डालनवाला जनकल्याण समिति के अध्यक्ष टीटू त्यागी ने सेकड़ो लोगो को खिचड़ी बाटते हुए कहा कि हर वर्ष यहां खिचड़ी बांटी जाती है।
इस अवसर पर मूर्ति देवी,आनंद त्यागी टीटू त्यागी,पूरन सिंह लिंगवाल,राहुल जेवियर,राजीव,गीता रानी,मीर हसन आदि मौजूद थे।