धामी केबिनेट में एक दर्जन से ज्यादा महत्त्वपूर्ण मसलों पर लिया फैसला

देहरादून

 

धामी सरकार की कैबिनेट बैठक

सोमवार की देर शाम मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

 

केबिनेट ने बैठक में विभिन्न महत्वपूर्ण निर्णय लिए।

मंत्रीपरिषद की बैठक में नजूल नीति में संशोधन समेत देवस्थानम बोर्ड भंग आदि 2 दर्जन से अधिक फैसले लिए गए।

 

1)👉 कैबिनेट ने पूर्व सैनिकों को 7 पे कमीशन का लाभ दिए जाने पर मोहर लगाई।

2)👉 एक सप्ताह के भीतर निकाला जाएगा 7th पे-कमीशन का लाभ दिए जाने का हल।

3)👉 नजूल नीति में जमा पैसों के अनुसार लोगों को मिल सकेगा मालिकाना हक।

4)👉 लंबे समय से निकले हुए 24 लोगों को सर्किल रेट के अनुसार मिलेगा मालिकाना हक।

5)👉 गढ़वाल मंडल विकास निगम के सीएम आवास में तैनात 9 कर्मचारियों का समायोजन का लिया गया निर्णय।

6)👉सभी अस्पतालों में अब सरकार की ओर से मिलेगी मुफ्त दवाएं।

7)👉 पॉलिटेक्निक सेंट्रो में संविदा कर्मियों को किया जाएगा नियमितीकरण।

8)👉 देवस्थानम बोर्ड हुआ भंग विधानसभा के पटल पर आएगा प्रस्ताव।

9)👉 अतिथि शिक्षकों को मूल जनपदों में दी जाएगी अब तैनाती

10)👉 कोविड-19 किए गए कर्मचारियों को 31 मार्च तक देहाती दिए जाने का निर्देश।

11)👉मृतक आश्रितों में अब पौत्र पौत्री को शामिल किया गया।

12)👉 परिवहन विभाग के 24 कर्मचारियों को अन्य विभागों में समायोजित करने पर भी हुआ निर्णय।

13)👉बाहर से अब डॉक्टर नहीं लिखेंगे दवाई लिखने पर कारण बताओ नोटिस जारी।

14)👉 एमएसएमई नीति- 2015 में किया गया संसोधन। काशीपुर में बनेगा इलेक्ट्रॉनिक पार्क।

 

15)👉 उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड को भंग करने के प्रस्ताव पर मंत्रिमंडल ने लगाई मुहर।

 

16)👉 परिवहन निगम के 24 कर्मचारियों को राज्य सरकार के अन्य विभागों में दी जाएगी नियुक्ति।

17)👉कोविड के दौरान कॉर्बेट में बुकिंग के दौरान रिफंड व्यवस्था को मिली मंजूरी विभागीय स्तर पर अब होगी रिफंड की नियमावली तैयार

18)👉 हरिद्वार में अगले 6 महीने तक पंचायत चुनाव ना कराए जाने का विधेयक सदन में पारित किया जाएगा।

19)👉उत्तराखंड निर्यात नीति- 2021 को मिली मंजूरी। राज्य सरकार ने पहली बार लागू की निर्यात नीति।

20)👉 उत्तरप्रदेश के मृतक आश्रित नियमावली को उत्तराखंड में लागू करने के लिए मुख्यमंत्री को किया गया अधिकृत।21)– अम्रपाली विश्वविद्यालय को मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी।

22)👉 राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण को प्रख्यापित किया गया।

23)👉 परिसंपत्तियों के बंटवारे संबंधी पिछले महीने दोनों मुख्यमंत्री के बीच हुई वार्ता की जानकारी मंत्रिमंडल को दी गई।

24)👉हटाये गए अतिथि शिक्षकों का सेवा में नियोजित किया जाएगा के साथ ही कुछ अन्य मामलों पर भी निर्णय लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.