देवभूमि सायबर हेकाथोन जिसका आयोजन 10,11 अक्टूबर को पहली बार उत्तराखण्ड में हो रहा है …डीजीपी अशोक कुमार

देहरादून

अक्टूबर-नवंबर 2021 में उत्तराखंड पुलिस द्वारा Devbhoomi Cyber Hackathon, First Edition का आयोजन किया जा रहा है।

यह Hackathon उत्तर भारत में किसी भी राज्य पुलिस द्वारा किया जाने वाली पहली ऐसी प्रतिस्पर्धा होगी इस mega- coding event  का मुख्य उद्देश्य हमारे देश-प्रदेश के युवा छात्रों व युवा entrepreneurs के कौशल, विशेषज्ञता व रचनात्मकता के माध्यम से policing की चुनौतियों के technological, innovative and sustainable solutions प्रदान करना है। यह आयोजन उत्तराखंड पुलिस  के SMART Policing की ओर होते सफर में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर सिद्ध होगा

यह कार्यक्रम दो चरणों में आयोजित किया जाएगा जिसमे प्रथम या प्रारंभिक चरण और अंतिम Hackathon चरण। प्रारंभिक चरण के लिए प्रतिभागी official website devbhoomicyberhackathon.com पर 8 अक्टूबर से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इस वेबसाइट पर ही प्रॉब्लम स्टेटमेंट भी अपलोड किए गए हैं जिसका समाधान, प्रतिभागी official email ID devbhoomihackathon@gmail.com पर 20 अक्टूबर तक भेज सकें ज्यूरी द्वारा चयनित प्रतिभागी टीमों का परिणाम official website पर 31अक्टूबर को अपलोड किया जाएगा

इसके उपरांत चयनित टीम द्वारा  Devbhoomi Cyber Hackathon के फाइनल राउंड में प्रतिभाग किया जाएगा।फाइनल राउंड 36 घंटों का नॉन स्टॉप कोडिंग सेशन है जो दिनांक 10 व 11 नवम्बर को UPES, देहरादून में आयोजित किया जांना है। पहली 3 टीम विजेता टीमो को 100000 की धनराशि का प्रोत्साहन पुरस्कार दिनांक 12 नवम्बर को पुलिस मुख्यालय में प्रदान किया जाएगा। पूर्ण विवरण official website पर उपलब्ध है

डीजीपी अशोक कुमार द्वारा यह बताया गया कि उत्तराखंड पुलिस पूरे उत्तर भारत में पहली ऐसी राज्य पुलिस है जिसके द्वारा इस प्रकार का प्रतिस्पर्धा आयोजित किया गया है। उनके द्वारा यह भी कहा गया कि LEAs द्वारा सामना की जाने वाली चुनौतियों के sustainable solutions निकालने के लिए हमें टेक्नोलॉजी की ओर बढ़ना होगा। साथ ही उनके द्वारा युवा एन्त्रप्रेन्योर्स को प्रेरित किया गया कि  वे इस Hackathon में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करें। उत्तराखंड पुलिस की इस पहल में UPES, देहरादून द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है।।।गे।।।।  रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.