देहरादून/हरिद्वार
देवभूमि मास्टर्स एथलेटिक्स एण्ड स्पोर्ट्स डवलपमेंट एसोसिएशन आगामी 26 मार्च से दो दिवसीय चतुर्थ उत्तराखंड मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है।
जिसमे प्रदेश के लगभग 250 खिलाडियों के प्रतिभाग करने जा रहे हैं।
एसोसिएशन के महासचिव सतीश चन्द्र ने प्रेस वार्ता कर बताया कि अच्छा स्वास्थ्य जीवन की कुंजी है और खेल इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा खेलों के विकास और जन मानस में इसकी रुचि बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनायें जारी की गयी है, जैसे खेलो इण्डिया, फिट इण्डिया आदि। इसी को दृष्टिगत रखते हुये और सभी को स्वस्थ्य जीवन की परिकल्पना से वर्ष 2018 में उतराखंड के कुछ अनुभवी और जागरुक खिलाडियों द्वारा देवभूमि मास्टर्स एथलेटिक्स एण्ड स्पोर्ट्स डवलपमेंट एसोसियेशन (रजि.)” का गठन किया गया।
उन्होंने बताया कि सभी आयु वर्ग को ध्यान में रखकर प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। जिसमे 35 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पुरुषों एवं महिलाओं के लिए विभिन्न राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगितायें आयोजित करना और प्रतिभावान खिलाडियों को राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रिय स्तर पर प्रतिभाग करने के अवसर प्रदान कराना है। मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता 35 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के खिलाडियों के लिए पांच-2 वर्ष आयु अंतराल, यानि 35 से 40 वर्ष, 40 से 45 वर्ष, 45 से 50 वर्ष, 50 से 55 वर्ष आदि वर्गों में 100 वर्ष तक होती है।
एसोसियेशन के अध्यक्ष अरुण सुद ने बताया कि प्रतियोगिता में एथलेटिक्स खेलों रेस, जंप व थ्रो आदि सभी इवेंट्स शामिल की जाती है। उन्होंने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिता की खूबसूरती यही है कि इसमें खिलाड़ी अपने 2 आयु वर्ग में प्रतिभाग करते हैं, जिससे उनमें जीवन के अंतिम पड़ाव तक भी खेलों के प्रति रुचि बनी रहती है और फलस्वरूप वे जीवन भर स्वस्थ्य रहते हैं. इसके साथ-2 प्रतिभावान खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर विजेयता बनकर अपने राज्य उत्तराखण्ड और अपने देश का नाम भी रोशन करते हैं।
एसोसियेशन के कोषाध्यक्ष जीएस पंवार ने कहा कि पूर्व में तीन बार इन प्रतियोगिताओ का आयोजन देहरादून में किया गया था किन्तु इस बार इसे हरिद्वार मेे आयोजित किया जा रहा है। जो 26 मार्च से 27 मार्च तक हरिद्वार स्थित भल्ला इंटर कॉलेज के स्पोर्ट्स मैदान में आयोजित होगा।
अंत में एसोशिएशन के पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता से पूर्व देवभूमि मास्टर्स एथलेटिक्स एण्ड स्पोर्ट्स डवलपमेंट एसोसिएशन के लगभग 70-80 लोग 25 मार्च को गंगा तट पर सफाई अभियान मे भाग लेंगे।