उत्तराखंड में विधानसभा गठन की प्रक्रिया आरंभ राज्यपाल ने प्रोटेम स्पीकर वंशीधर भगत को दिलाई शपथ तत्पश्चात प्रोटेम स्पीकर ने नवनिर्वाचित विधायकों को दिलाई शपथ, आज शाम को होने वाली विधानमंडल दल की बैठक में होगा मुख्यमंत्री का नाम सुनिश्चित
राज्य में विधानसभा गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आज पहले राज्यपाल गुरमीत सिंह ने भाजपा के सीनियर विधायक बंशीधर भगत को प्रोटेम स्पीकर को शपथ दिलाई। तत्पश्चात प्रोटेम स्पीकर ने 11 बजे विधायकों को विधानसभा में शपथ दिलाई । इसी के साथ उत्तराखंड विधानसभा का कार्यकाल भी आरंभ हो गया है।
ऐसा पहली बार हो रहा है कि मुख्यमंत्री और मंत्रीमंडल से पहले विधायक शपथ ले रहे हैं। आज शाम पांच बजे विधानमंडल दल की बैठक होगी। इस बैठक में नए सीएम के नाम का ऐलान किया जाएगा।
इस तरह पिछले दो दिनों से चल रहा अटकलों का दौर भी थम जाएगा। प्रोटेम स्पीकर के कार्यक्रम में कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी और मुख्य सचिव समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। विधायकों का शपथ ग्रहण शुरू हो गया है। प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिला रहे हैं। महिला नवनिर्वाचित विधायकों को पहले शपथ दिलाई गई। सबसे पहले नवनिर्वाचित विधायक अनुपमा रावत ने शपथ ली। वहीं आज उत्तराखंड को नए मुख्यमंत्री मिलने वाले हैं। इसके लिए आज शाम को विधानमंडल दल की बैठक में नए सीएम के नाम का ऐलान हो जाएगा।
इससे पहले आज सुबह 10.00 बजे वरिष्ठ विधायक बंशीधर भगत ने प्रोटेम स्पीकर की पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। उन्हें राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने शपथ दिलाई। इसके बाद 11:00 बजे विधानसभा में उत्तराखंड के नवनिर्वाचित विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कार्यक्रम चल रहा है। विधानसभा सदस्यों को प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने शपथ दिलाई।
बता दें कि वर्तमान पंचम विधानसभा के लिए भारतीय जनता पार्टी के सर्वाधिक 47 विधायक जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं, जबकि कांग्रेस के मात्र 19 विधायकों ने जीत दर्ज की है। इसके अतिरिक्त बहुजन समाज पार्टी के 2 और 2 निर्दलीय विधायक भी चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं।
✍️ *इस अवसर पर चमोली के तीनों विधायकों राजेंद्र भंडारी अनिल नौटियाल और भूपाल राम टमटा ने भी ली पद और गोपनीयता की शपथ*
आज विधानसभा भवन में आयोजित “शपथ ग्रहण समारोह” में श्री बद्रीनाथ विधानसभा सें विधायक पद के रूप में राजेन्द्र सिंह भण्डारी ने भी बदरीनाथ के विधायक के रूप में शपथ ली।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बद्रीनाथ विधानसभा की देवतुल्य जनता एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा दिए गए अपार स्नेह,प्रेम एवं समर्थन का मैं आजीवन भर ऋणी रहुंगा।
थराली विधानसभा से निर्वाचित विधायक भूपाल राम टमटा ने भी आज उत्तराखंड विधानसभा मैं प्रोटेम स्पीकर मा. Bansidhar Bhagat जी के समक्ष विधानसभा सदस्य की शपथ ग्रहण की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि’ सभी सम्मानित वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारियों, देवतुल्य कार्यकर्ताओं, शुभचिंतकों, थराली विधानसभा की महान जनता का इस महान अवसर को प्रदान करने के लिए कोटि-कोटि नमन करता हूं और आपको विश्वास दिलाता हूं एक समृद्ध,खुशहाल एवम विकसित थराली विधानसभा के सपने को साकार करने में पूर्ण निष्ठा के साथ प्रयासरत रहूंगा।
सतपाल महाराज और ऋतुभूषण खंडूरी ने संस्कृत में शपथ ली वहीं टिहरी से नवनिर्वाचित विधानसभा सदस्य किशोर उपाध्याय ने गढ़वाली में शपथ ली।
उत्तराखण्ड के एकमात्र विधायक जिन्होंने अपनी मातृभाषा में ली विधायक पद की शपथ।
आज शाम को होने वाली विधानमंडल दल की बैठक में होगा मुख्यमंत्री का नाम सुनिश्चित ।इसके लिए दिल्ली से पर्यवेक्षक के रूप में राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी देहरादून पंहुंच रहे हैं।