देहरादून
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष मदन कौशिक ने आज सांय 6 बजे राजभवन में विधानमंडल दल के नव निर्वाचित नेता पुष्कर सिंह धामी के साथ राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से भेंट की।
कौशिक ने राज्यपाल को अवगत कराया कि पुष्कर सिंह धामी को विधानमंडल दल का नया नेता चुना गया है । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में नई सरकार मंत्रिमंडल के गठन का अनुरोध पत्र राज्यपाल को सौंपा।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी, अजय भट्ट, सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत, नव निर्वाचित विधायक सतपाल महाराज, प्रेमचंद अग्रवाल, रेखा आर्य, अरविंद पांडे सहित अन्य नवनिर्वाचित विधायकगण उपस्थित थे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के अनुरोध पत्र को स्वीकारते हुए राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने मनोनीत मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाने का निर्णय लिया है।
इससे पूर्व आज ही उत्तराखंड में विधानसभा गठन की प्रक्रिया आरंभ राज्यपाल ने प्रोटेम स्पीकर वंशीधर भगत को दिलाई शपथ तत्पश्चात प्रोटेम स्पीकर ने नवनिर्वाचित विधायकों को विधानसभा में पद एवम गोपनीयता की शपथ दिलवाई।
ऐसा पहली बार हुआ है कि मुख्यमंत्री और मंत्रीमंडल से पहले विधायको ने शपथ ली।
इस तरह पिछले दो दिनों से चल रहा अटकलों का दौर भी थम गया। प्रोटेम स्पीकर के कार्यक्रम में कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी और मुख्य सचिव समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। विधायकों का शपथ ग्रहण में महिला नवनिर्वाचित विधायकों को पहले शपथ दिलाई गई। सबसे पहले नवनिर्वाचित विधायक अनुपमा रावत ने शपथ ली। वहीं आज उत्तराखंड को प्रदेश के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में पुनः धामी ही शपथ लेंगे।
बताते चलें कि वर्तमान पंचम विधानसभा के लिए भारतीय जनता पार्टी के सर्वाधिक 47 विधायक जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं, जबकि कांग्रेस के मात्र 19 विधायकों ने जीत दर्ज की है। इसके अतिरिक्त बहुजन समाज पार्टी के 2 और 2 निर्दलीय विधायक भी चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं।
शाम को होने वाली विधानमंडल दल की बैठक में मुख्यमंत्री का नाम सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली से विशेष रूप से पर्यवेक्षक के रूप में राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी देहरादून पहुंचे।