जनपद में 4220 पैकेट भोजन ओर 315 अन्नपूर्णा राशन किट वितरीत किये, 7 क्वारेंटाइन सेन्टर बने …डीएम आशीष कुमार – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

जनपद में 4220 पैकेट भोजन ओर 315 अन्नपूर्णा राशन किट वितरीत किये, 7 क्वारेंटाइन सेन्टर बने …डीएम आशीष कुमार

देहरादून
कोरोना वायरस कोविड-19 की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण तथा लाॅक डाउन के दौरान जनपदवासियों को खाद्य सामग्री एवं आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता उचित दरों पर हो इसके लिए जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये निर्देशों के अुनपालन में तहसील स्तर पर संयुक्त टीमें निरंतर चैकिंग अभियान चला रही है। इसी क्रम में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में वरिष्ठ नागरिक जो खाना बनाने में सक्षम नही हैं तथा ऐसे छात्र जिनके पास खाना बनाने के साधन नही हैं एवं सड़क किनारे /झुग्गी झोपड़ियों में निवासरत परिवारों को, जिला प्रशासन द्वारा भोजन व्यवस्था एवं राशन किट वितरित किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा वाहनों को अधिकृत करते हुए जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में आवश्यक सामग्री की आपूर्ति भी की जा रही है, जिनमें विभिन्न कालोनियों में फल, सब्जी वाहनों से भेजा जा रहा है ताकि लोग अपने ही क्षेत्र में फल-सब्जी क्रय कर सकें और लोगों को फल-सब्जी सुविधा पूर्वक उपलब्ध हो सके। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में देहरादून नगर क्षेत्र में उप जिलाधिकारी सदर के नेतृत्व में बाट-माप विभाग, जिला पूर्ति अधिकारी की संयुक्त टीम द्वारा सामग्री को अधिक मूल्य पर बिक्री करने पर 6 विक्रेताओं के चालान किये गये तथा व्यापारियों से दुकानों पर रेट लिस्ट चस्पा करने एवं सामग्री निर्धारित मूल्य पर ही बिक्री करने हेतु निर्देशित किया।
जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने जनपद वासियों से अनुरोध किया है कि वे अनावश्यक घरों से न निकले तथा जरूरी वस्तुओं दवा, राशन, सब्जी आदि क्रय करते समय सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) बनाये रखें। उन्होंने जनपद वासियों से कोरोना वायरस संक्रमण से बचने हेतु साफ-सफाई का ध्यान रखने मौहल्लों, चोक, चोराहों पर अनावश्यक खड़े न रहने तथा बच्चों को भी घरों से बाहर खेलने न भेजने का आग्रह किया। जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न तहसीलों के अन्तर्गत विभिन्न स्थानों में सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि आज विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओं ने जिला प्रशासन को भोजन पैकेट उपलब्ध कराकर सहयोग प्रदान किया, जिसमें मुख्यतः राधास्वामी सत्संग व्यास, मालसी में दून दरबार मालसी, गुरूद्वारा नेहरू कालोनी, गुरूद्वारा मच्छी बाजार, गुरूद्वारा रेसकोर्स, वैलनेस कैटरिंग धर्मपुर द्वारा भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये गये। जनपद में कुल 4220 भोजन पैकेट वितरित किये गये, जिनमें 2 वरिष्ठ नागरिक, 125 विद्यार्थी एवं जनपद के विभिन्न क्षेत्रों जैसे गोविन्द गढ 500, डोभाल चैक 5, कुष्ठ आश्रम चन्दन नगर में 40, पथरीबाग में 45, निकट बालासुन्दरी मन्दिर कैनाल रोड 200, ऋषिकेश में 420, कारगी चैक में 15, बिंदाल बस्ती में 90, सिंगल मण्डी 25, रोडवेज बस स्टैण्ड के समीप 10, ट्रांसपोर्ट नगर में 20 वाहन चालकों को खाना खिलाया गया, प्रकाश नगर में 370, इन्दिरानगर कालोनी चुक्खुवाला में 600, ओगल भट्टा, ईदगाह एवं वाल्मीकि बस्ती 500, निकट आईएसबीटी 100, सेलाकुई में 460, पटेलनगर में 126, कांवली में 100, सीमाद्वार में 20, क्लेमेन्टाउन में 35, निकट डीएवी पीजी 10, सेवला कला 40, नालापानी में 6, पण्डितवाड़ी 96 इसी क्रम में अन्य प्रदेशों के निवासियों कोे भोजन उपलब्ध कराया गया, जिसमें मालसी में 30 झारखण्ड निवासी, बालावाला में 50 उत्तरप्रदेश के निवासी, चूना भट्टा में 130 बिहार निवासीं, निकट सहस्त्रधारा हेलीपैड 50 मध्यप्रदेश निवासियों को भोजन पैकेट उपलब्ध कराये गये।
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिला प्रशासन की टीम द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों पर 315 अन्नपूर्णा राशन किट वितरित की गयी, अरूणांचल देहरादून स्टूडेन्ट यूनियन सुद्धोवाला को 50 पैकेट, अरूणाचल देहरादून स्टूडेन्ट यूनियन माण्डूवाला को 50, उत्तरांचल स्टूडेन्ट यूनियन सेलाकुई 25 पैकेट, अरूणाचल देहरादून स्टूडेन्ट यूनियन आईएसबीटी को 50, श्रीदेव सुमन नगर बस्ती के पीछे 50 पैकेट, बिन्दाल पुल बस्ती 40 पैकेट एवं तहसील डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत 50 पैकेट वितरित किये गये।
जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत काराया है जनपद में 7 क्वारेंटाइन सेन्टर बनाये गये हैं, जिनमें टीआरएच डाकपत्थर में 16 कमरे तथा 32 बैड, टीआरएच मसूरी में 28 कमरे तथा 62 बैड, टीआरएच भारत भूमि ऋषिकेश में 60 कमरे तथा 160 बैड, स्पोट आन होटल कोटरा संतोर प्रेमनगर में 36 कमरे तथा 36 बैड, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी क्लेमेन्टाउन में 60 कमरे, तथा 120 बैड, फाईनेंस टेªनिंग इंसट्टीयूट सुद्धोवाला में 34 कमरे तथा 48 सिंघल एवं 10 डबल बैड, वर्किंग वुमेन हास्टल ईसी रोड में 80 कमरे तथा 160 बैड शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.