देहरादून
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में डोईवाला विधानसभा सीट एक बार फिर चर्चाओं में है।
जैसे-जैसे राजनीतिक दलों द्वारा प्रत्याशी चयन में देरी हो रही है। इस सीट से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों में बेचैनी बढ़ती जा रही है।
चंद रोज पहले भाजपा से हरक सिंह रावत के इस्तीफा देने के बाद यह भी चर्चाएं चल रही है। हरक सिंह रावत कांग्रेस में आने के बाद डोईवाला की इस सीट से चुनाव मैदान में उतर सकते हैं, तो वही डोईवाला के स्थानीय कांग्रेसी नेताओं में इसको लेकर विरोध की आवाज सुनाई देने लगी है।
डोईवाला से कांग्रेसी नेता एसपी सिंह ने तो हरक सिंह रावत पर आरोप लगाते हुए कह दिया कि चरित्रहीन प्रत्याशी डोईवाला में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। डोईवाला में इस बार स्थानीय उम्मीदवार ही कांग्रेस का चेहरा होना चाहिए ओर यदि हरक सिंह रावत को कांग्रेस डोईवाला से टिकट देती है तो मैं नॉमिनेशन वाले दिन अपना चेहरा जला दूंगा।