देहरादून
उत्तराखंड में हर दिन नए मरीजो का आंकड़ा तेजी से बढ़ते हुए 5000 पहुंचने जा रहा है। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है।
कोरोना के मंगलवार को प्रदेश में
4482 नए संक्रमित मिले है। वहीं 5 संक्रमितों की मौत भी हुई है।
प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सूबे मेें इन्हें मिलाकर अब तक 377731 कोरोना मरीज मिले है वहीं 341797 मरीज संक्रमण को मात देकर घर भी गए हैं।
संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या घटने से सक्रिय मामले लगातार बढ़ रहे हैं। वर्तमान में 12349 सक्रिय मरीजों का इलाज अलग अलग जनपदों में चल रहा है। राज्य में संकमण की दर 13.50 है जबकि मरीजो के ठीक होने की दर 90.40 प्रतिशत रह गयी है।मंगलवार को 4482 नए मरीज आने के बाद से एक्टिव मरीजो का आंकड़ा 20620 हो गया है। मंगलवार को 1865 मरीजो को अस्पतालों और होम आइसोलेशन से घर भेजा गया है।प्रदेश की राजधानी देहरादून में 8664 लोग इलाज करवा रहे हैं।
मंगलवार को एक बार फिर सबसे ज्यादा कोरोना मरीज प्रदेश की राजधानी देहरादून में 1648 मिले है जबकि नैनीताल में 644, हरिद्वार में 582, ऊधमसिंहनगर में 398, चंपावत में 104, पौड़ी में 270, अल्मोड़ा में 207, टिहरी में 157, पिथौरागढ़ में 30, बागेश्वर में 81, चमोली में 202, रुद्रप्रयाग में 75, उत्तरकाशी जनपद में 45 पॉजिटिव मरीज मिले हैं।