देहरादून
त्यूनी पुलिस ने सहकारी समिति त्यूनी में वित्तीय अनियमितता कर मु0 59,26,325.00(उन्नसठ लाख, छब्बीस हजार, तीन सौ पच्चीस रुपये) का गबन करने वाले पूर्व सेवानिवृत्त सचिव को किया गिरफ्तार।
वादी आनन्द सिंह सहा0 विकास अधिकारी सहकारी विकास खण्ड सहसपुर देहरादून के द्वारा थाना त्यूनी पर लिखित तहरीर दी कि बहुउद्देश्यीय दीर्घाकार सहकारी समिति त्यूनी में पूर्व सेवानिवृत्त सचिव सत्यप्रकाश ने वर्ष 2013 से वर्ष 2019 तक अपने कार्यकाल में वित्तीय अनियमितता करते हुये उपरोक्त बहु0 दीर्घा0 सह0 समिति त्यूनी में 57,75,195.00 (सत्तावन लाख पिचहत्तर हजार, एक सौ पिचानब्बे रुपये) गबन किया गया, वादी आनन्द सिंह उपरोक्त की तहरीर के आधार पर दि0- 20-9-2021 को थाना त्यूनी पर मुकदमा अपराध संख्या 09/ 21 धारा -409,420 भादवि बनाम -सत्यप्रकाश पंजीकृत कर विवेचना उ0 नि0 नरेंद्र सिंह बिष्ट के सुपुर्द की गयी।
पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा प्रकरण गम्भीर वित्तीय अनियमितता के होने के आधार पर नामजद अभियुक्त सत्यप्रकाश के विरुद्ध अभिलेखीय साक्ष्य संकलित कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेश दिये गये थे, जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा क्षेत्राधिकारी विकास नगर के पर्यवेक्षण में विवेचक उ0नि0 नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने विवेचना प्रारंभ करते हुये अभियुक्त सत्यप्रकाश के विरुद्ध अभिलेखीय साक्ष्य संकलन किये गये।
विवेचना में पाया गया कि अभियुक्त सत्यप्रकाश द्वारा उपरोक्त त्यूनी समिति में सचिव रहते हुये अपने कार्यकाल में वर्ष 2013 से वर्ष 2019 तक कुल 59,26,325.00
(उन्नसठ लाख, छब्बीस हजार, तीन सौ पच्चीस रुपये) का गबन किया गया था।
नामजद अभियुक्त सत्यप्रकाश के विरुद्ध पर्याप्त अभिलेखीय साक्ष्य होने के आधार पर क्षेत्राधिकारी विकासनगर के निर्देशन में थानाध्यक्ष त्यूनी द्वारा थाना स्तर पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया, गठित पुलिस टीम द्वारा ठोस पता रसी, सुराग रसी करते हुये एवं मुखबीर तंत्र मामूर करते हुए वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु उसके निवास पर दबिश दी गई, जिसके फलस्वरूप दिनांक 18 जनवरी को अभियुक्त सत्यप्रकाश पुत्र स्व. प्रेमचंद को उसके निवास स्थान सैनिक कॉलोनी गंगनहर हरिद्वार से गिरफ्तार कर, अभियुक्त को माननीय न्यायालय विकासनगर के समक्ष पेश कर जिला कारागार देहरादून भेज दिया गया।
1-सत्यप्रकाश पुत्र स्व0 प्रेमचंद उम्र-62 वर्ष,निवासी -1138 धर्मशाला वाली गली सैनिक कॉलोनी थाना गंगनहर जिला हरिद्वार।