देहरादून
मुख्यमंत्री उत्तराखंड के विजन ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 को साकार करने के लिये एसएसपी देहरादून के निर्देशन में दून पुलिस द्वारा नित नये प्रयास किए जा रहे है।
पुलिस द्वारा नियमित रूप से पुलिस की चौपाल व अन्य मंचो के माध्यम से आमजन को नशे के दुष्प्रभावो के संबंध में जागरूक करते हुए नशे के विरुद्ध अभियान में उनकी सहभागिता सुनिश्चित कर सभी को आगे आकर प्रयास करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनाँक 04/11/23 को जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में दून पुलिस द्वारा पुलिस की चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित आम जन को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करते हुए उनसे अपने क्षेत्रों तथा मोहल्लों में छोटी छोटी टीमें बनाकर अन्य लोगों को भी नशे के दुष्प्रभावों के संबंध में जागरूक कर नशे के विरुद्ध अभियान में उनकी अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने की अपेक्षा की गयी। साथ ही उपस्थित जनमानस को अपने बच्चों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करते हुए खेलो के माध्यम से बच्चों का बौद्धिक, नैतिक एवं सामाजिक विकास करने का संदेश दिया गया।