7 हजार की रिश्वत लेते दून की विजिलेंस की टीम ने लेखपाल को किया रंगे हाथों गिरफ्तार – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

7 हजार की रिश्वत लेते दून की विजिलेंस की टीम ने लेखपाल को किया रंगे हाथों गिरफ्तार

देहरादून/लक्सर
दून से गई विजिलेंस की टीम ने एक लेखपाल को उस समय रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया जब वह रिश्वत ले रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डोसनी गांव निवासी एक ग्रामीण की शिकायत पर देहरादून से गई विजिलेंस टीम ने बसेड़ी गांव स्थित चकबंदी कार्यालय पर चकबंदी लेखपाल को साढ़े सात हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
करीब छह घंटे तक चली कार्रवाई के बाद विजिलेंस टीम लेखपाल को अपने साथ देहरादून ले आई।
लक्सर तहसील क्षेत्र के डोसनी गांव निवासी धर्मदास ने पिछले दिनों क्षेत्र में आई आपदा की बाबत चकबंदी लेखपाल से मिलकर बताया था कि बाढ़ से उसकी फसल को भारी नुकसान पहुंचा है।
आरोप है कि मुआवजे की एवज में लेखपाल ने उससे रिश्वत की मांग की थी। धर्मदास के मुताबिक चकबंदी लेखपाल ने उसका चेक बनाने की एवज में उससे साढ़े सात हजार रुपए देने की मांग की गयी थी। इस पर धर्मदास ने इसकी शिकायत लिखित तौर पर देहरादून विजिलेंस टीम से करते हुए बताया था कि हल्का लेखपाल द्वारा उसका चेक बनाने की एवज में उससे रिश्वत की मांग की जा रही है।
विजिलेंस टीम ने शुक्रवार को धर्मदास से मिलकर चकबंदी लेखपाल को पैसे देने की योजना बनाई और उन्होने साढ़े सात हजार रुपए पर पाउडर लगाकर धर्मदास को दे दिए।
इसके बाद विजिलेंस टीम बसेड़ी गांव में स्थित चकबंदी कार्यालय के पहुंच गई। जैसे ही धर्मदास ने चकबंदी लेखपाल वीरपाल सिंह को साढ़े सात हजार रुपए की नकदी थमाई तो विजिलेंस टीम मौके पर ही वीरपाल सिंह को पैसों के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
इस दौरान करीब छह घंटे की कार्रवाई के बाद टीम उसे देहरादून के लिए लेकर रवाना हो गई। विजिलेंस टीम के इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी चकबंदी लेखपाल वीरपाल सिंह के घर पर भी मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.