32 लाख रूपये से अधिक का गबन करने वाली महिला पोस्टमास्टर को पिथौरागढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

32 लाख रूपये से अधिक का गबन करने वाली महिला पोस्टमास्टर को पिथौरागढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून/पिथोरागढ़

पिथौरागढ़ पुलिस ने 32 लाख रूपये से अधिक का गबन करने वाली महिला पोस्टमास्टर को तहरीर मिलने के बाद गिरफ्तार कर लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पाताल भुवनेश्वर, गंगोलीहाट के ग्रामीणों द्वारा थाना गंगोलीहाट में तहरीर दी गई थी कि पोस्ट ऑफिस पाताल भुवनेश्वर में पोस्ट मास्टर के पद पर कार्यरत महिला गायत्री देवी दसौनी ने ग्रामीणों के RD/ PLI / FD के लगभग 32 लाख रूपये से अधिक की धनराशि अपने निजी प्रयोग लगा दी है। जिसको गंगोलीहाट मुख्य ब्रान्च में ऑनलाईन देखने के बाद पता चला कि उसका आधा पैसा भी विधिवत रूप से ऑनलाईन नहीं चढाया गया है।

अब उक्त महिला ना तो पैसा लौटा रही है और बुलाने के बावजूद पोस्ट ऑफिस भी नहीं आ रही है।

ग्रामीणों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना गंगोलीहाट में धारा 409 IPC के तहत अभियोग पंजीकृत कर पुलिस टीम ने गायत्री देवी को कुमौड़ से गिरफ्तार कर अभियुक्ता को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.