यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक की कुशल स्ट्रेटजी के चलते प्रदेश भर में विद्युत आपूर्ति सतत बनाए रखने के क्रम में दूर दराज के गांव में भी निर्बाध गति से सफलतापूर्वक पहुंच रही है बिजली

देहरादून

उत्तराखंड के विद्युत उपभोक्ताओं के लिये उत्तम गुणवत्ता एवं उचित दरों पर बिजली की उपलब्धता हेतु यूपीसीएल हमेशा से कटिबद्ध है।

समयानुसार लगातार बढ़ती जा रही मांग तथा बाजार से चुनौती पूर्ण प्रतिस्पार्धात्मक परिस्थितियों के बावजूद यूपीसीएल पूरे प्रदेश में हर गांव, हर घर तक सुचारू रूप से विद्युत की मांग की आपूर्ति सतत् बनाये रखने हेतु संकल्पित है।

यूपीसीएल के प्रबन्ध निदेशक के कुशल नेतृत्व तथा इनोवेटिव पावर पर्चेज स्ट्रेटजी के फलस्वरूप आज यूपीसीएल द्वारा प्रदेश भर के विरल-अविरल उद्योगों, शहरों, दूर दराज के गाँवों में सुचारू विद्युत आपूर्ति बनाये रखने में सफलता प्राप्त की है।

जागरूक जनमानस के सहयोग तथा शासन एवं उत्तराखण्ड सरकार के मार्गदर्शन में ही ऐसी विद्युत आपूर्ति प्रदान कर पाना संभव हो पा रहा है।

शनिवार 30 नवम्बर, 2024 को उत्तराखण्ड के शहरों, कस्बों, ग्रामीण क्षेत्रों तथा उद्योगों में विज्ञप्ति जारी किये जाने तक यूपीसीएल स्तर से कोई शिड्यूल रोस्टिंग नहीं की गई है तथा गत माह में विभिन्न श्रेणियों के उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति का विवरण निम्न प्रकार है….

 

 

 

 

कल यानी रविवार 1 दिसंबर में कुल अनुमानित विद्युत माँग 38.16 मिलियन यूनिट की है जिसमें विभिन्न श्रोतों से यूपीसीएल द्वारा अनुमानित विद्युत मांग के सापेक्ष विद्युत की उपलब्धता शतप्रतिशत सुनिश्चित की जायेगी।

उपरोक्त के अनुसार यूपीसीएल के स्तर से कल किसी भी प्रकार की कटौती सम्भावित नहीं है। सम्मानित उपभोक्ताओं को सुचारू विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से किसी भी प्रकार की अपरिहार्य स्थिति में विद्युत की उपलब्धता में कमी होने पर रियल टाइम में एनर्जी एक्सचेंज के माध्यम से विद्युत क्रय कर प्राविधानित की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.