देहरादून
उत्तराखंड के आठ आईएएस अधिकारियों की मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में चुनावी ड्यूटी लगाई गई है।
ये आठों अधिकारी वहां विधानसभा चुनाव संपन्न कराने में मुख्य भूमिका निभाएंगे।
राष्ट्रीय चुनाव आयोग ने इन अफसरों की सूची जारी कर दी है।
जारी की गई सूची में डॉ.आर राजेश कुमार, देव कृष्ण तिवारी, विनीत कुमार, नितिन सिंह भदोरिया, मनुज गोयल, दीपेंद्र चौधरी, उमेश नारायण पांडे के साथ ही हरीश चंद्र कांडपाल की विधानसभा चुनाव में ड्यूटी लगाई गई है।
बताया गया है कि नितिन सिंह भदोरिया, मनुज गोयल छत्तीसगढ़ में ऑब्जर्वर बनाए गए हैं।
जबकि डॉ.आर राजेश कुमार, देव कृष्ण तिवारी, विनीत कुमार, दीपेंद्र चौधरी, उमेश नारायण पांडे, हरीश चंद्र कांडपाल को मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है।