देहरादून
आरटीआई एक्टिविस्ट विजय वर्धन डंडरियाल द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित किया गया है जिसमें उन्होंने कहा है कि आरटीओ देहरादून सुनील शर्मा द्वारा नियम विरुद्ध जाकर सरकार को टैक्स का नुकसान पहुंचाया जा रहा है क्योंकि जो नगर बसें पूर्व में 6-7 महीने बिना परमिट के खड़ी थी और उनके द्वारा बसों को भी सरेंडर नहीं किया गया था जबकि कई बसें बिना परमिट के अवैध संचालन करते हुए भी पकड़ी गई थी पुनः जब आरटीओ देहरादून द्वारा अस्थायी परमिट दिए गए तो जो बीच के 6-7 महीने का अंतराल था उसका भी नगर बस संचालन दिखाकर लाखों रुपये का टैक्स माफ कर दिया गया
(2)एक बार फिर बस संख्या uk07pa /0668 जिसका टैक्स सितंबर माह से 2022 से बकाया था और उसका भी परमिट समाप्त हो गया था लेकिन जब इस वाहन स्वामी द्वारा जब दूसरे व्यक्ति को अपनी नगर बस को विक्रय किया गया तो आरटीओ कार्यालय द्वारा इसका भी टैक्स अपडेट कर हजारों रुपए का टैक्स का नुकसान सरकार को पहुँचाया गया।
डंडरियाल द्वारा मुख्यमंत्री से कहा गया है की शासन स्तर पर किसी सचिव से इसकी जांच कराई जाए और जो अधिकारी नियुक्त किया जाए उसका परिवहन विभाग से संबंध ना हो और जितना भी टैक्स आरटीओ देहरादून द्वारा माफ किया गया है उसकी वसूली पुनः की जाए जिससे सरकार को राजस्व की हानि से बचाया जा सके।