कुम्भ ड्यूटी में तैनात महिला पुलिसकर्मियों ने बचाई डूबती महिला की जान – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

कुम्भ ड्यूटी में तैनात महिला पुलिसकर्मियों ने बचाई डूबती महिला की जान

देहरादून/हरिद्वार

आज थाना कनखल शीतला माता घाट में एक स्थानीय महिला नहाते समय पेर फिसलने से , पानी के तेज बहाव की जद में आ गयी , ओर डूबने लगी तभी उस पर घाट पर तेनात महिला कांस्टेबल लीला की नजर उस पड़ी।
जिसकी सूचना तत्काल ही शीतला माता घाट पर नियुक्त महिला कॉन्स्टेबल लीला ने दक्ष मन्दिर में नियुक्त साथियों को दी
जिस पर हुई तत्काल कार्यवाही से डूबती महिला को पुलिस जनों ने सकुशल निकाल लिया व प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी चिकित्सालय रामकिशन मिशन में ले जाया गया, तनु अरोड़ा पुत्री प्रकाश कपूर जो कि कनखल हरिद्वार की निवासी थी।
महिला के परिजनों को खबर दी गयी अब महिला स्वस्थ है पुलिस टीम में एसआई सुशीला, महिला कॉन्स्टेबल लीला ओर कुसुम सम्मलित थे।
इस घटना की स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों ने प्रशंसा ओर सराहना की, एवम घायल महिला ने पुलिस को धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.